नैनीताल: पूर्व ब्लॉक प्रमुख लाखन सिंह नेगी पर गैर-जमानती वारंट, पत्नी है जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी

नैनीताल, 14 अगस्त 2025नैनीताल जिले में 14 अगस्त को होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष और क्षेत्र पंचायत प्रमुख चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल और ज्यादा…

BIG BREAKING: PM Modi again receives death threat, police begins investigation

नैनीताल, 14 अगस्त 2025
नैनीताल जिले में 14 अगस्त को होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष और क्षेत्र पंचायत प्रमुख चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल और ज्यादा गर्मा गया है।पुलिस ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख लाखन सिंह नेगी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है।उनकी पत्नी पुष्पा नेगी कांग्रेस से जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रही है।


विद्यालय भवन सील, अतिक्रमण का आरोप
प्रशासन ने सिमायल रैकवाल में निर्माणाधीन विद्यालय भवन को सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के आरोप में सील कर दिया है। उप जिलाधिकारी (एसडीएम) नवाजिश खलीक के मुताबिक, सार्वजनिक भूमि पर 1 नाली के हिस्से में अतिक्रमण पाया गया। नेगी को 15 दिनों में अतिक्रमण हटाने या अपना पक्ष रखने को कहा गया है।या गया है। इससे पहले,नेगी के भुजियाघाट के मोरा दोगड़ा में होटल-रेस्टोरेंट को भी सरकारी भूमि पर बने होने के कारण सील किया जा चुका है।


शिकायत, जांच और मुकदमा कब क्या—क्या हुआ
4 अगस्त: प्रशासन को अतिक्रमण की शिकायत मिली
6 अगस्त: जांच टीम मौके पर पहुंची, लेकिन नेगी और समर्थकों के विरोध के कारण लौटना पड़ा
इसके बाद: तहसीलदार की शिकायत पर भवाली कोतवाली में सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया गया।
11 अगस्त: दोबारा जांच में अतिक्रमण की पुष्टि
13 अगस्त: विद्यालय भवन सील
13 अगस्त देर रात होटल में छापेमारी


पुलिस ने देर रात नेगी की तलाश में चढ़ल सुयाल स्थित नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के होटल रिया पैलेस में छापेमारी की। यह कार्रवाई नितिन लोहानी और प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में रात 10:45 बजे हुई।


नेगी ने लगाया चुनावी रंजिश का आरोप
नेगी और उनके समर्थकों का कहना ने चुनावी रंजिश और सत्ता के दबाव पर उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि प्रशासन और सरकार उनकी पत्नी से चुनाव में नाम वापस लेने के लिए दबाव बना रही है।वहीं, एसडीएम का कहना है कि कार्रवाई चुनाव अधिसूचना से पहले शुरू हुई थी और इसका राजनीति से कोई संबंध नहीं है।