नैनीताल, 14 अगस्त 2025
नैनीताल जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के दिन राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। इस मामले के हाईकोर्ट ने रिपोलिंग का आदेश दिया है। कोर्ट ने यह भी कहा कि हर सदस्य को वोटिंग में शामिल होना जरूरी है।
इससे पहले दिन में हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने कहा था कि दस सदस्यों को पुलिस सुरक्षा में लाया जाएगा और पांच गायब सदस्यों की जांच की जाएगी।कोर्ट ने उस समय यह कहा था कि वोटिंग आज ही करवाई जाएगी, समय बढ़ाने की जरूरत पड़ने पर किया जा सकता है। कोर्ट ने इस मामले में शाम 4 बजे सुनवाई निर्धारित की गई थी।
यह है ताज़ा अपडेट
नवीनतम जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट ने नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव दोबारा कराए जाने के आदेश दिए है। वही जिलाधिकारी को रिपोलिंग की प्रक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
हाई प्रोफाइल चुनाव में प्रशासन और पुलिस सतर्क, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पूर्व ब्लॉक प्रमुख लाखन सिंह नेगी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी हुआ है, जबकि उनकी पत्नी पुष्पा नेगी कांग्रेस से जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उनके समर्थक 7 जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण किया गया और उनके साथ मारपीट हुई। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी मारपीट की घटना की शिकायत डीजीपी से की।इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कब क्या—क्या हुआ
विद्यालय भवन और होटल पर अतिक्रमण कार्रवाई
प्रशासन ने सिमायल रैकवाल में निर्माणाधीन विद्यालय भवन को सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के आरोप में सील किया।
उप जिलाधिकारी (एसडीएम) नवाजिश खलीक के मुताबिक, नाली के हिस्से पर अतिक्रमण पाया गया और नेगी को 15 दिनों में अतिक्रमण हटाने या अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया।
इसके अलावा, भुजियाघाट के मोरा दोगड़ा में उनके होटल-रेस्टोरेंट को भी सरकारी भूमि पर निर्माण के कारण क सील किया गया। प्रशासन ने लाखन सिंह नेगी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया।
शिकायत, जांच और मुकदमा
4 अगस्त: प्रशासन को अतिक्रमण की शिकायत मिली
6 अगस्त: जांच टीम ने दौरा किया, लेकिन नेगी और समर्थकों के विरोध के कारण लौटना पड़ा
तहसीलदार की शिकायत पर: सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज
11 अगस्त: दोबारा जांच में अतिक्रमण की पुष्टि
13 अगस्त: विद्यालय भवन सील
देर रात होटल में छापेमारी
पुलिस ने चढ़ल सुयाल स्थित नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के होटल रिया पैलेस में भी छापेमारी की। यह कार्रवाई कल रात 10:45 बजे नितिन लोहानी और प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में हुई।
चुनावी तनाव: भाजपा और कांग्रेस के एक-दूसरे पर आरोप
भाजपा: प्रत्याशी दीपा दर्मवाल ने पुलिस में तहरीर दी कि कांग्रेस नेताओं ने उनके समर्थकों को डराकर गायब करने की कोशिश की।
💬 हमारे WhatsApp न्यूज़ ग्रुप से जुड़ें ताकि आपको लेटेस्ट अपडेट, सरकारी योजनाओं की जानकारी और फैक्ट चेक की सही खबरें समय पर मिलती रहें।
