राजकीय इण्टर कॉलेज कमलेश्वर अल्मोड़ा में विद्यालय के विज्ञान अध्यापक मनोज कुमार पाठक के भतीजे स्वर्णिम पाठक द्वारा CLAT (Common Law Admission Test)परीक्षा में पूरे देश में 34 वाँ स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय परिवार द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी गई।
स्वर्णिम नैनीताल निवासी(देवतोली, कमेड़ीदेवी बागेश्वर) राजीव पाठक एवं रचना पाठक के पुत्र हैं, उनके पिता पशुपालन विभाग में कार्यरत हैं, माता शिक्षिका हैं।
इस अवसर पर विद्यालय में एक संक्षिप्त बधाई कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षक-शिक्षिकाओं ने स्वर्णिम पाठक की इस उल्लेखनीय उपलब्धि की सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि यह सफलता कठिन परिश्रम, अनुशासन एवं निरंतर अध्ययन का परिणाम है, जो अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है।
विद्यालय के संरक्षक राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने अपने वक्तव्य में कहा कि स्वर्णिम पाठक की यह उपलब्धि विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शक एवं प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि ऐसे उदाहरण यह सिद्ध करते हैं कि दृढ़ इच्छाशक्ति एवं निरंतर प्रयास से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य खजान चन्द्र काण्डपाल ने स्वर्णिम पाठक को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि उनकी यह सफलता न केवल उनके परिवार बल्कि सभी के लिए गर्व का विषय है। इससे विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर परिश्रम करने की प्रेरणा मिलती है।
बधाई देने वालों में विद्यालय के संरक्षक राजेन्द्र सिंह बिष्ट , प्रधानाचार्य खजान चन्द्र काण्डपाल, संगीता पंत , रेणुका जोशी, सवित जनौटी,गणेश जोशी, प्रीतिका भटनागर, डॉ इन्द्रा बिष्ट, डॉ. चन्द्र प्रकाश बिष्ट , मोहन चन्द्र भट्ट, प्रेमा कैड़ा, ललिता रौतेल, शर्मिला, निर्मला लोहुमी, नरेन्द्र सिंह बनकोटी, मनोज कुमार पाठक, विशाखा रानी तथा ऑफिस स्टाफ के चन्द्र शेखर, मनोज जोशी ,राम लाल , गोविन्दी,कम्प्यूटर टीचर सुश्री अंजना नेगी उपस्थित रहे।
