चुनावी भ्रष्टाचार पर नकेल के लिए नायडू का सुझाव: बंद हों 500 के नोट, सिर्फ 100 और 200 का ही रहे चलन

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र सरकार से बड़ी मांग रख दी है। उनका कहना है कि चुनाव के वक्त जो खुलेआम…

1200 675 24460004 thumbnail 16x9 cm

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र सरकार से बड़ी मांग रख दी है। उनका कहना है कि चुनाव के वक्त जो खुलेआम पैसों का लेनदेन होता है उसे रोकना है तो पहले पांच सौ रुपये के नोटों को चलन से हटाना होगा। उन्होंने विजयवाड़ा में फिक्की की मीटिंग के दौरान ये बात कही। उनका कहना है कि बड़े नोटों से चुनावों में गड़बड़ियां बढ़ती जा रही हैं और इसका सीधा असर लोकतंत्र पर पड़ रहा है।

नायडू का कहना है कि अब सिर्फ सौ और दो सौ रुपये के नोट चलने चाहिए। यही एक रास्ता है जिससे चुनाव में पैसा बांटने की बीमारी पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि दक्षिण भारत में वोट के बदले नकद देने की आदत गहराती जा रही है। नेता चुनाव जीतने के बाद इस पैसे की भरपाई करने के लिए सरकारी सिस्टम को इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने फिर दोहराया कि वे हमेशा से डिजिटल लेनदेन के समर्थक रहे हैं और चुनाव की सच्चाई बचाने के लिए ये जरूरी है।

सीएम नायडू ने यह भी कहा कि अब जो सरकार बनी है वो स्थिर है और आंध्र प्रदेश में निवेश को लेकर कोई डर की बात नहीं है। उन्होंने निवेशकों से अपील की कि पिछली सरकार के वक्त जो भी परेशानी हुई हो उसे भुलाकर नए भरोसे के साथ राज्य में निवेश करें।

उन्होंने अमरावती को लेकर अपनी योजना भी सबके सामने रखी। उन्होंने कहा कि इस शहर को आने वाले वक्त में ग्रीनफील्ड मॉडल पर खड़ा किया जाएगा। यहां क्वांटम कंप्यूटिंग से लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्मार्ट हेल्थ सिस्टम तक सब कुछ होगा। उन्होंने ये भी बताया कि हेल्थ सिस्टम को बेहतर करने के लिए राज्य सरकार बिल गेट्स फाउंडेशन के साथ मिलकर काम कर रही है।

मुख्यमंत्री ने राज्य के अलग अलग हिस्सों में हो रहे विकास का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि अब राज्य में रक्षा और हाईटेक इंडस्ट्री से लेकर हरित ऊर्जा और पर्यटन तक में नए मौके बन रहे हैं। विशाखापट्टनम में गूगल अपना प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहा है। वहीं सिंगापुर से समुद्र के नीचे केबल बिछाने का काम भी चल रहा है जो सीधे विशाखापट्टनम को जोड़ेगा।

सीएम नायडू ने कहा कि अब वक्त आ गया है जब अमीरों को गरीबों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने उद्योग जगत से अपील की कि वो समाज के कमजोर तबकों को साथ लेकर चलें। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की नीति है कि व्यापार भी हो और सामाजिक upliftment भी। उन्होंने उम्मीद जताई कि अब आंध्र प्रदेश तरक्की के नए रास्ते पर तेज़ी से आगे बढ़ेगा।

वहीं फिक्की ने भी आंध्र प्रदेश के कामों की तारीफ की है। उन्होंने बताया कि पूरे देश में सबसे ज्यादा ग्रोथ आंध्र प्रदेश ने दिखाई है। फिक्की के अध्यक्ष ने कहा कि आंध्र प्रदेश में देश का पहला क्वांटम वैली टेक पार्क बनने जा रहा है और जो भी नई नीतियां लाई गई हैं वो राज्य को आगे ले जाने का माद्दा रखती हैं।