नैनीताल विंटर कार्निवल के दूसरे दिन संगीत का जादू, बी प्राक और पवनदीप ने माहौल गरमाया

नैनीताल में चल रहे विंटर कार्निवल का दूसरा दिन लोगों के लिए यादगार बन गया। कड़ाके की ठंड के बीच बॉलीवुड गायक बी प्राक और…

IMG 20251225 WA0083


नैनीताल में चल रहे विंटर कार्निवल का दूसरा दिन लोगों के लिए यादगार बन गया। कड़ाके की ठंड के बीच बॉलीवुड गायक बी प्राक और इंडियन आइडल फेम पवनदीप राजन ने अपने गीतों से ऐसा माहौल बना दिया कि झील किनारे जमा भीड़ देर रात तक झूमती रही। मंगलवार को हुई अव्यवस्था के बाद आज पुलिस हर जगह मुस्तैद दिखाई दी और सिर्फ पास वाले लोगों को ही पंडाल के अंदर जाने दिया गया।


कार्यक्रम की शुरुआत रेडियो जॉकी पंकज जीना ने अपनी कहानी सुनाकर की। इसके बाद करीब रात साढ़े आठ बजे पवनदीप मंच पर पहुंचे। उन्होंने लोगों का अभिवादन किया और फिर अपने लोकप्रिय गीतों से माहौल को एकदम ऊर्जा से भर दिया। हर गाने के साथ भीड़ की तालियां और शोर बढ़ता गया।


रात करीब दस बजे बी प्राक स्टेज पर आए। आते ही उन्होंने अपने हिट गाने सुनाने शुरू कर दिए। उनकी आवाज़ और अंदाज़ ने लोगों को ठंड भुला दी। पूरा मैदान उनके गीतों के साथ गूंजता रहा और लोग आखिरी तक ठहरे रहे।


इस आयोजन में हाईकोर्ट के न्यायाधीश, जिले के कई अधिकारी, विधायक और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। सुरक्षा की जिम्मेदारी एसएसपी मंजूनाथ टी.सी., एडीएम विवेक राय और एसडीएम नवाज़िश ख़लिक समेत पुलिस टीम ने संभाली। पूरा कार्यक्रम शांति और व्यवस्था के साथ चलता रहा।


मंच का संचालन हेमंत बिष्ट और नवीन पांडे ने किया। एसपी ने बताया कि कल की गड़बड़ी के बाद आज सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है और भीड़ भी कल से ज्यादा रही। वहीं, मुख्यमंत्री के आज कार्यक्रम को देखते हुए तैयारियां भी लगातार चल रही हैं।

Leave a Reply