श्री सीताराम राधेकृष्ण सांई मंदिर मेहला के वार्षिकोत्सव पर हुआ संगीतमय अखंड रामायण

अल्मोड़ा, हवालबाग विकासखंड के मेहला गांव में श्री सीता राम राधेकृष्ण सांई मंदिर में मंदिर के तृतीय वार्षिकोत्सव पर सोमवार को संगीतमय अंखड रामायण पाठ…

Screenshot 2025 0721 201505


अल्मोड़ा, हवालबाग विकासखंड के मेहला गांव में श्री सीता राम राधेकृष्ण सांई मंदिर में मंदिर के तृतीय वार्षिकोत्सव पर सोमवार को संगीतमय अंखड रामायण पाठ का आयोजन किया गया।


सुबह पंचाग कर्म के साथ दो दिन चलने वाले इस आयोजन का शुभारंभ किया गया।
पुरोहित मोहन पाठक के निर्देशन में वैदिक कर्म किए गए जबकि गायकों की टीम द्वारा भजनों के बीच संगीतमय अखंड रामायण पाठ किया।
इस मौके पर आयोजक गंगा जोशी, दीप जोशी, विनोद जोशी सहित समस्त पारिवारिक जन और ग्रामवासी मौजूद थे।मंगलवार को भंडारे के साथ इस आयोजन का समापन होगा।