रिलायंस और वॉल्ट डिज़्नी जैसे दो मीडिया दिग्गजों के विलय से जन्मी नई इकाई जियोस्टार ने अपने शुरुआती दिनों में ही ऐसा जलवा दिखाया है कि मनोरंजन और कारोबार की दुनिया दोनों में हलचल मच गई है। जियोसिनेमा और डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के एक मंच पर आने के बाद 14 फरवरी 2025 को जब जियोहॉटस्टार ने अपनी नई पहचान के साथ शुरुआत की, तब शायद किसी ने यह नहीं सोचा था कि सिर्फ पांच सप्ताह के भीतर ही यह मंच दस करोड़ से ज्यादा भुगतान करने वाले दर्शकों को जोड़ लेगा। मार्च 2025 में ही यह आंकड़ा 50.3 करोड़ मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं तक पहुंच गया, और इस कामयाबी के पीछे वो सारे तत्व थे जो भारत के डिजिटल दर्शक तलाशते हैं—आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल जैसे विशाल खेल आयोजन, और तीन लाख बीस हजार घंटे से भी अधिक की ऐसी सामग्री जो हर वर्ग के दर्शक को बांधकर रखे।
जहां ओटीटी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया, वहीं टेलीविज़न की दुनिया में भी जियोस्टार की मौजूदगी किसी तूफान से कम नहीं रही। कंपनी के लीनियर टीवी नेटवर्क ने पूरे देश में 34 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा जमाते हुए 76 करोड़ से अधिक दर्शकों तक अपनी पहुंच बनाई, और यह दिखाया कि वह केवल डिजिटल नहीं, पारंपरिक माध्यमों में भी बराबरी से राज कर सकती है। आईपीएल सहित बड़े-बड़े क्रिकेट टूर्नामेंटों के विशेष टीवी और डिजिटल प्रसारण अधिकार अब इसी मंच के पास हैं, जिससे दर्शकों का झुकाव इस ओर और अधिक तेज़ी से हुआ है।
इस सफलता की कहानी केवल जियोस्टार तक सीमित नहीं रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने भी मार्च 2025 को समाप्त हुई तिमाही में 19,407 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज कर यह जता दिया कि वह केवल ऊर्जा या खुदरा क्षेत्र में नहीं, बल्कि मीडिया और डिजिटल स्पेस में भी अपराजेय है। यही नहीं, जियो प्लेटफॉर्म्स जो रिलायंस के टेलीकॉम और डिजिटल कारोबार को संभालती है ने भी इस तिमाही में 26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,022 करोड़ रुपये का जबरदस्त मुनाफा कमाया। मोबाइल टैरिफ में वृद्धि और डिजिटल सेवाओं की मांग में लगातार हो रही बढ़ोतरी ने इस लाभ को और भी स्थिर आधार दिया।
