अल्मोड़ा, 01 अगस्त 2021- जागेश्वर धाम में यूपी के सांसद की गाली गलौच और अभद्रता वाला वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में गहरी नाराजगी है।
जागेश्वर के कांग्रेसजनों ने विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल के नेतृत्व में उपवास कर उक्त घटना की कड़ी निंदा की और संबंधित सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
इस मौके पर कुंजवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के आंवला (बरेली) के बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2021 को देवभूमि उत्तराखंड के जागेश्वर धाम परिसर में मंदिर समिति के लोगों एवं आचार्यो के साथ की गई मारपीट, गाली गलौज और अमर्यादित आचरण की वह कड़ी निंदा करते हैं।
उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ जैसे मुख्यमंत्री के सानिध्य में रहने के बावजूद भी अगर सांसद धर्मेंद्र कश्यप हिंदू धर्म और धार्मिक स्थलों एवं आचार्यों का सम्मान करना नहीं सीखे तो यह उनका दुर्भाग्य है।
उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से सांसद धर्मेंद्र कश्यप को देवभूमि में आकर जागेश्वर धाम में भगवान जागनाथ से अपने कृत्यों के लिए माफी मांगने को निर्देशित करने और सांसद से भी जागेश्वर धाम के आचार्यों, जागेश्वर क्षेत्र और देवभूमि की शांतिप्रिय जनता से भी अपने अमर्यादित आचरण के लिए क्षमा मांगने को कहा ।
इस दौरान सभी वक्ताओं ने बीजेपी सांसद के आचरण की कड़ी भर्त्सना की।
इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडे, राजेंद्र सिंह बिष्ट, पूरन सिंह बिष्ट, कुंदन सिंह गैड़ा, हरीश जोशी, दिवान सिंह भैसोड़ा, दिनेश जोशी, हरिमोहन भट्ट, शेखर पांडे आदि मौजूद थे।


