कफ सिरप से बच्चों की मौत पर MP CM का हमला, कांग्रेस पर उठाए सवाल, दवा तमिलनाडु में बनी तो कार्रवाई क्यों नहीं

भोपाल मध्य प्रदेश में कफ सिरप से बच्चों की मौत का मामला अब राजनीतिक विवाद बन गया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पर तीखा…

n684476429176008171023234ece293cb4bcc4d4c04db5f28bc230ca47de6b1b8c6b06223b21992657d774d

भोपाल मध्य प्रदेश में कफ सिरप से बच्चों की मौत का मामला अब राजनीतिक विवाद बन गया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया और सवाल उठाए कि अगर दवाई तमिलनाडु में बनी है तो वहां कांग्रेस आंदोलन क्यों नहीं कर रही है। सीएम ने कहा विपक्ष का काम विपक्ष करना है लेकिन कांग्रेस अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है। उन्होंने बताया कि जब कांग्रेस ने शासन संभाला तो तरीका पूरा देश जानता है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार ने जवाबदेही और व्यवस्था बनाए रखने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा तमिलनाडु में बनी दवाई के मामले में कांग्रेस को वहां जाकर कार्रवाई करनी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं कर रही है।

सीएम मोहन यादव ने कहा कि उनकी नजर केवल राजनीति और वोट पर नहीं है बल्कि बच्चों की सुरक्षा और जिम्मेदारी पर है। उन्होंने बताया कि राज्य ने संवेदनशीलता से मामले की जांच की और जिम्मेदार व्यक्ति को मध्यप्रदेश पुलिस ने तमिलनाडु से पकड़कर लाया है। उन्होंने कहा अपराधी को कोई नहीं छोड़ेगा। सीएम ने आरोप लगाया कि तमिलनाडु सरकार इस मामले में अपेक्षित सहयोग नहीं कर रही है। उन्होंने कहा उनकी सरकार बच्चों के जीवन से खिलवाड़ करने वालों को नहीं बख्शेगी और तमिलनाडु सरकार से ठोस कदम उठाने और उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया।

सीएम ने नागपुर के अस्पतालों का दौरा किया जहां तमिलनाडु में बने कोल्ड्रिफ कफ सिरप से बीमार हुए बच्चों का इलाज चल रहा है। उन्होंने चिकित्सकों और परिजनों से जानकारी ली। कथित तौर पर कफ सिरप के सेवन से मध्यप्रदेश में 22 बच्चों की मौत हो गई जिनमें अधिकांश छिंदवाड़ा जिले के हैं। पुलिस ने तमिलनाडु स्थित श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन को गिरफ्तार किया और फैक्टरी से दस्तावेज जब्त किए। सीएम ने कहा मध्यप्रदेश पुलिस ने तमिलनाडु से कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है लेकिन वहां की सरकार अपेक्षित सहयोग नहीं कर रही। औषधि नियंत्रक से दवा की उचित रिपोर्ट भी मिलनी चाहिए।