रानीखेत। पर्यटक नगरी रानीखेत में प्राण प्रतिष्ठा उपरांत मां नंदा-सुनंदा की प्रतिमा मंदिर परिसर में बने मंडप में विराजमान हुई।
यहां श्रद्धालुओं द्वारा माता की पूजा अर्चना व दर्शन कर मन्नते मांगी गई। इस मौके पर समिति के तत्वाधान में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समापन तीन सितम्बर को माता की भव्य शोभा यात्रा व मूर्ति विसर्जन के साथ समपन्न होगा।
नन्दादेवी महोत्सव समिती के तत्वाधान में 135 वें मां नंदा -सुनंदा महोत्सव के अवसर पर रविवार को माता की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा मंदिर परिसर में ब्रह्म बेला में सम्पन्न होने के उपरांत माता कदली वृक्ष में विराजमान हुई। इस अवसर पर यजमान अमित साह द्वारा सपत्निक माता की पूजा अर्चना की गई ,जिसे पं.विपिन पंत ने समपन्न कराया गया।
तत्पश्चात श्रद्वालुओं द्वारा अराध्य देवी की पूजा, अर्चना व दर्शन कर मन्नते मांगी गई। माता के दर्शन हेतु भक्तों का आने का क्रम दिन भर जारी रहा। इस दौरान समिति के तत्वाधान में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया तथा भजन-कीर्तनों से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा। कार्यक्रम का समापन तीन सितम्बर को माता की भव्य शोभा यात्रा व मूर्ति विसर्जन के साथ समपन्न होगा।
इस मौके पर समिति अध्यक्ष अंशुल साह, संरक्षक हरीश लाल साह, अगस्त लाल साह, पं. विपिन पंत सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
नंदा महोत्सव मेहंदी प्रतियोगिता में सीमा व मानसी तथा ऐपण में जयश्री व बबीता अपने वर्ग में रहे प्रथम
रानीखेत। मां नंदा सुनंदा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही महिलाओं और बच्चों की चित्रकला, मेहंदी, ऐपण, फैंसी ड्रेस व चित्रकला आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। जिसमें स्कूली बच्चों व महिलाओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। वही सांस्कृतिक मंच पर बाल कलाकारों ने धूम मची रही।
सांस्कृतिक संयोजक विमल सती ने बताया कि मेहंदी प्रतियोगिता महिला वर्ग में सीमा थापा, मानसी पपनै व नीमा कोरंगा, छात्रा वर्ग में केवि की मानसी, एपीएस की चेतना व एकता, ऐपण प्रतियोगिता महिला वर्ग में जयश्री साह,सीमा भाकुनी व कमला जोशी, छात्रा वर्ग में केवि की बबीता, एपीएस की रंजना साह व केवि की सीमा, फैंसी ड्रेस 0-3 आयु वर्ग में मिताली, क्रियांश व युगराज, प्राइमरी वर्ग में प्रतिष्ठा, श्रेयांश व देवप्रताप, जूनियर वर्ग में धैर्य ,भूजल व प्रतिष्ठा, चित्रकला प्राइमरी वर्ग में एपीएस की गर्विता , रीना चिल्ड्रंस एकेडमी की भूमिका व सौम्या, जूनियर वर्ग में रीतिका केवि, दीपांजलि सिटी मांटेसरी व अदिति बिष्ट केवि तथा सीनियर में लक्ष्य रावत सिटी मांटेसरी, निहारिका मोहन केवि व कुलदीप आर्या बीरशिवा स्कूल क्रमशः प्रथम तीन स्थान पर रहे। कैरम प्रतियोगिता संयोजक कुलदीप कुमार ने बताया कि एकल मुकाबले में बालम, रिहान, ललित नेगी, रविन्द्र कुमार, विनय मसीह, भुवन जनी, राम सिंह, दीपक अग्रवाल, दीपक रावत ने तथा युगल में रामसिंह व ललित बिष्ट, राजेन्द्र प्रसाद व ललित रावत, मोहन सिंह बिष्ट व रमेश अधिकारी की जोडी ने अगले चरण मे प्रवेश किया। निर्णायक कुलदीप कुमार, ललित बिष्ट व प्रशांत जाटव रहे।
