मां ने लगाई फांसी किया सुसाइड फिर बेटी ने खोला इस आत्महत्या का राज; बोली- मेरी मां…

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक महिला ने रुपए वापस न मिलने तंग आकर आत्महत्या कर ली। महिला की आत्महत्या के बाद उसकी बेटी…

n66649862517486363163070f4bcddca46e507b41984ac68c5be595a918e939f5af2c5c21740def23e89634

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक महिला ने रुपए वापस न मिलने तंग आकर आत्महत्या कर ली। महिला की आत्महत्या के बाद उसकी बेटी ने राज खोला।

महिला ने किसी को पैसे उधार दिए थे जिसे शख्स में देने से इनकार कर दिया। इससे रेनू काफी परेशान हो गई थी जिसके चलते दोनों के बीच कलह होती थी और झगड़ा भी होता था।


सिंगरौली जिले के चितरंगी की रहने वाली रेनू वर्मा सीधी जिले के बाहरी बाजार में किराए पर रहती थी। पता चला कि रेनू वर्मा बबलू जायसवाल से फोन पर बात करती थी। बबलू बहरी से नौगई टैक्सी चलाने का काण करता है।

फोन पर हुई बातचीत के आधार पर दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग की बात सामने आई है।
बताया जा रहा है कि बबलू ने रेनू से ₹50000 लिए थे महिला अपने पैसे लगातार मांग रहे थे जिसे बबलू ने देने से इनकार कर दिया। इसके बाद परेशान होकर महिला ने फांसी लगा ली।


मृतका की बेटी ने आरोप लगाया कि बबलू जायसवाल ने मां को धमकी दी गई थी कि अगर पैसे उधार लेने की बात किसी को बताई तो जान से मार दूंगा।

ऐसे में बेटी ने बताया कि बबलू जायसवाल द्वारा तंग करने के चलते ही मां ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके अलावा हमेशा फोन पर बात करता था, जिससे मेरी मां परेशान रहती थी। बेटी का बयान पुलिस ने दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।


मृतका की बेटी व भाई के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी बबलू जायसवाल का मोबाइल जब्त कर लिया और मिले ऑडियो के आधार पर जांच कर रही।