दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी देश की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटीज में से एक है। एनआईआरएफ रैंकिंग में बेस्ट यूनिवर्सिटी की लिस्ट में जेएनयू को दूसरी रैंक मिली हुई है। यह इतिहास की काफी शानदार यूनिवर्सिटी है यहां से तमाम छात्र आंदोलन में खड़े हुए और देश की राजनीति में भी इसका असर देखने को मिला।
जेएनयू में छात्रों को कम खर्चे में बेहतरीन पढ़ाई का मौका मिलता है। यही वजह है कि यहां हर साल लाखों छात्र-छात्राएं आवेदन करते हैं। इस यूनिवर्सिटी में छात्रों को हॉस्टल की सुविधा भी दी जाती है। वहीं अगर आप शादीशुदा है तो उसके लिए भी एक खास सुविधा मौजूद है। आइए जानते हैं कि जेएनयू में शादीशुदा छात्रों को क्या सुविधाएं मिलती हैं।
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में शादीशुदा छात्रों के लिए एक अलग हॉस्टल की सुविधा है। जेएनयू की वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि जेएनयू में शादीशुदा छात्रों के लिए महानदी हॉस्टल है। इस हॉस्टल में सिर्फ शादीशुदा कपल्स रह सकते हैं जिनके लिए अलग से रूम की व्यवस्था की गई है।
इस हॉस्टल में कुछ 86 यूनिट्स है हालांकि एडमिशन मिलने के बाद हॉस्टल मिलना थोड़ा मुश्किल हो जाता है लेकिन अवेलेबिलिटी या सीनियरिटी के हिसाब से इसे देखा जाता है।
जेएनयू में छात्रों के लिए कई तरह के हॉस्टल की सुविधा मौजूद है।
शादीशुदा छात्रों के अलावा लड़कों और लड़कियों के लिए अलग हॉस्टल हैं, वहीं ऐसे हॉस्टल भी हैं, जहां सभी के रूम एक साथ बने हैं। यूनिवर्सिटी में ब्रह्मपुत्र, गंगा, गोदावरी, झेलम, नर्मदा, कावेरी और इसी तरह के कुल 18 हॉस्टल हैं। इनमें से सभी का नाम अलग-अलग नदियों पर रखा गया है
इन सभी में 5500 छात्रों के ठहरने की व्यवस्था है।
यहां की हॉस्टल फीस भी काफी कम है यही वजह है कि यहां रहने वाले छात्रों को इससे काफी राहत मिलती है।
जेएनयू में रहने वाले छात्रों को बाकि सुविधाएं भी काफी कम पैसे में दी जाती हैं। एडमिशन के बाद इन तमाम सुविधाओं के लिए छात्र आवेदन कर सकते हैं।
