कोविंद कारगिल विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रपति रामनाथ लद्दाख के द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक जायगें। राष्ट्रपति 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिको को देने वाले श्रद्धांजलि करेंगे अर्पित।
ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू और भारोत्तोलक टीम आज भारत पहुंच रही है।
दिल्ली में आज सोमवार से मेट्रो और सार्वजनिक बसें पूरी क्षमता के साथ संचालित होने लगेंगी। सिनेमा हॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जायेगे।
तमिलनाडु सरकार 3 लाख सरकारी शिक्षकों को ई-क्लासेज के तहत कंप्यूटर से जुड़ी मूल बातें के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करेगी।
कलकत्ता उच्च न्यायालय मानवाधिकार आयोग की समिति द्वारा प्रस्तुत अंतिम रिपोर्ट पर आज राज्य सरकार का जवाब सुनेगा। यह समिति पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हिंसा की कथित घटनाओं की जांच के लिए बनाई गई थी।
बिहारा विधानसभा का मानसून सत्र आज से पटना में शुरू हो रहा है।
कोविड के चलते लगे लॉकडाउन के बाद कई राज्यों में स्कूल व कॉलेज आज से खुल रहे है। कर्नाटक में कॉलेज और छात्रावास आज से खोले जायेगे। जबकि मध्य प्रदेश में कक्षा 11वीं और 12वीं, गुजरात में कक्षा 9वीं से 11वीं, ओडिशा में कक्षा 10वीं से 12वीं और पंजाब में कक्षा 10 वीं से 12वीं की कक्षाओं में आज से आफलाइन पढ़ाई शुरू होगी।
दिल्ली विश्वविद्यालय अपने स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए आज से पंजीकरण शुरू कर रहा है।
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा एसबीआई अपरेंटिस भर्ती 2021 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया का आज अंतिम दिन है।
कोलकाता नगर निगम लंबी लाइनों से निपटने के लिए शहर के 148 छोटे और बड़े टीकाकरण केंद्रों पर टोकन प्रणाली शुरू कर रहा है।
व्यावसायिक आगंतुकों के साथ बिजनेस से बिजनेस (बी2बी) प्रदर्शनियों को दिल्ली में अनुमति दी जायेगी।

