जब भी सस्ते और अच्छे होटल की बात होती है तो लोगों के नाम पर सबसे पहला नाम ओयो रूम्स का ही आता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका फुल फॉर्म क्या है ?OYO का पूरा नाम है – “On Your Own” यानी ‘अपने दम पर’। यह सिर्फ एक ब्रांड नाम ही नहीं, बल्कि एक विचार है जो आज लाखों ट्रैवलर्स और होटल मालिकों की जिंदगी को आसान बना रहा है।
इसकी शुरुआत 2013 में एक बेहद कम उम्र के बिजनेसमैन रितेश अग्रवाल ने की थी। उन्होंने देखा कि भारत में लाखों ऐसे ट्रैवल्स है जिन्हें किफायती सुरक्षित और साफ सुथरी जगह चाहिए होती है लेकिन उन्हें जल्दी में यह सब सुविधा नहीं मिलती है।
इसी जरूरत को समझ कर रितेश नेOn Your Own Rooms” की नींव रखी. OYO का उद्देश्य था कि कोई भी व्यक्ति बिना किसी एजेंट के, खुद से (On Your Own) होटल ढूंढे, बुक करे और आराम से ठहरे।
यो सिर्फ एक होटल बुकिंग प्लेटफार्म नहीं बल्कि या होटल मालिकों को तकनीकी सपोर्ट ब्रांडिंग स्टाफ ट्रेनिंग और बुकिंग मैनेजमेंट जैसे सुविधा भी देता है इसकी मदद से छोटे होटल भी बड़े नेटवर्क का हिस्सा बन जाते हैं ओयो होटल अब भारत ही नहीं बल्कि दुबई, मलेशिया, इंडोनेशिया, अमेरिका और यूरोप तक में फैले हुए हैं।
क्यों बना OYO ट्रैवलर्स की पहली पसंद?
किफायती कीमत में भरोसेमंद सर्विस
फ्री Wi-Fi, AC, TV जैसी सुविधाएं
मोबाइल ऐप और वेबसाइट से आसान बुकिंग
24×7 कस्टमर सपोर्ट
सोलो ट्रैवलर्स, फैमिली और कपल्स सभी के लिए उपयुक्त
OYO का मकसद और लक्ष्य
बजट होटल सेक्टर में भरोसेमंद ब्रांड बनना
पूरे भारत और दुनिया के प्रमुख शहरों में उपस्थिति बनाना
इको-फ्रेंडली और सस्टेनेबल ट्रैवल को बढ़ावा देना
होटल इंडस्ट्री में तकनीक के जरिये सुधार लाना