Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मौसम के पूर्वानुमान पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है की मौसम विभाग की ओर से 31 जुलाई के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। बारिश के रेड अलर्ट जारी होने के बाद प्रशासन भी सावधान हो गया है। देहरादून के साथ पांच जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।
उत्तराखंड में बुधवार गुरुवार को बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग में 7 जिलों में अलर्ट भी जारी किया गया है। अलर्ट को देखते हुए 5 जिलों में बुधवार को स्कूल बंद रहेंगे। मौसम विभाग का कहना है कि 31 जुलाई एवं 1 अगस्त को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, यूएसनगर और हरिद्वार में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
वहीं, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश हो सकती है। वही 2 अगस्त को सुबह तक भारी बारिश होगी रात के समय बारिश की संभावना ज्यादा है। नदी नालों के पास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए भी कह दिया गया है।
नैनीताल, यूएसनगर में अतिवृष्टि जैसी संभावना है। पहाड़ों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ेंगी। उधर, अलर्ट को देखते हुए पौड़ी, टिहरी, देहरादून, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में बुधवार को स्कूल बंद रहेंगे।
