अंकिता प्रकरण पर बढ़ता दबाव: पौड़ी की भाजपा नेत्री ने छोड़ी पार्टी

पौड़ी: अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी में असंतोष के स्वर लगातार तेज होते जा रहे हैं। इसी कड़ी में पौड़ी जनपद से…

Moral-Stand-Over-Politics-BJP-Leader-Resigns-in-Ankita-Bhandari-Case

पौड़ी: अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी में असंतोष के स्वर लगातार तेज होते जा रहे हैं। इसी कड़ी में पौड़ी जनपद से जिला पंचायत सदस्य किरन शर्मा ने भाजपा से इस्तीफा देने की घोषणा की है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना पक्ष रखते हुए पार्टी के भीतर की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं।


किरण शर्मा ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि उनकी पार्टी के लोग मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रहे हैं और एक कथित वीआईपी को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। उन्होंने लिखा कि यह सब देखकर उन्हें शर्म महसूस हो रही है कि वह किस दल से जुड़ी हुई हैं। उनका कहना है कि इस तरह का रवैया न केवल पीड़िता के प्रति असंवेदनशील है, बल्कि समाज के लिए भी गलत संदेश देता है।

Moral-Stand-Over-Politics-BJP-Leader-Resigns-in-Ankita-Bhandari-Case


किरण शर्मा के इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कई लोगों ने उनके फैसले की सराहना करते हुए लिखा है कि जब अधिकांश लोग चुप हैं, तब किरण शर्मा ने नैतिकता का साथ चुना है। कुछ यूजर्स ने यह भी लिखा कि भाजपा से जुड़ी महिलाओं को आत्ममंथन करना चाहिए कि पार्टी ज्यादा महत्वपूर्ण है या अंकिता जैसी बेटियों को न्याय। सोशल मीडिया पर यह भी कहा जा रहा है कि अगर ज़मीर ज़िंदा है, तो किरण शर्मा जैसा कदम उठाया जाना चाहिए।


अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर भाजपा में एक के बाद एक सामने आ रहे इस्तीफों से प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो रही है।

Leave a Reply