उत्तराखंड में वक्त से पहले पहुंचा मॉनसून, बारिश से भीगा प्रदेश कई जिलों में अलर्ट जारी

उत्तराखंड में आखिरकार मॉनसून ने दस्तक दे दी है और वो भी तय वक्त से सात दिन पहले पहुंच गया है। शुक्रवार को रिमझिम फुहारों…

n6693467781750503045899d01fff04734881c63c767e61b083c07b6e63324c9913e63f78d3bf884cc6ea1d

उत्तराखंड में आखिरकार मॉनसून ने दस्तक दे दी है और वो भी तय वक्त से सात दिन पहले पहुंच गया है। शुक्रवार को रिमझिम फुहारों के साथ प्रदेश के बारह जिलों में एक साथ मॉनसून की आमद हो गई। सिर्फ हरिद्वार को छोड़ दें तो बाकी हिस्सों में एक साथ बारिश ने अपने पैर पसार लिए हैं। इससे पहले साल 2024 में मॉनसून 27 जून को आया था जबकि इस बार ये 21 जून को ही पहुंच गया है।

देहरादून में मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ बिक्रम सिंह ने दोपहर साढ़े बारह बजे के करीब इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि इस बार मॉनसून की सीमा जयपुर आगरा रामपुर देहरादून शिमला और मनाली होते हुए जम्मू कश्मीर और लद्दाख तक फैल गई है। शुक्रवार को ये बिहार के बाकी इलाकों के साथ ही पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश होते हुए उत्तराखंड में पूरी तरह सक्रिय हो गया है। अनुमान है कि शनिवार तक मॉनसून हरिद्वार जिले को भी अपनी चपेट में ले लेगा।

इधर मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। खासतौर पर देहरादून नैनीताल चंपावत और टिहरी जिलों में ज्यादा सावधानी बरतने को कहा गया है। यहां तेज बारिश के साथ बिजली गिरने और तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है।

बीते चौबीस घंटों में प्रदेश के अलग अलग इलाकों में बूंदाबांदी और मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है। थलीसैंण में 25 मिलीमीटर बारिश हुई वहीं चौबट्टाखाल और रानीखेत में 17 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। जौलीग्रांट में 7.5 टनकपुर में 5 और कालसी में 6 मिलीमीटर बारिश हुई है। इससे साफ है कि मॉनसून की पकड़ अब मजबूत हो चुकी है।

बारिश से दिन के तापमान में भी गिरावट देखी गई है। देहरादून में गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को एक डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। यहां अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस रहा।

उधर देहरादून शहर में लंबे समय से लोगों को परेशान कर रही सीवर लाइन की दिक्कत का हल अब निकल गया है। पेयजल निगम ने प्रिंस चौक और द्रोण चौक के बीच सीवर ओवरफ्लो की समस्या को खत्म कर दिया है। यहां दो गहरे मेनहोल तैयार किए गए हैं और इन्हें पहले से बिछाई गई स्मार्ट सिटी की सीवर लाइन से जोड़ दिया गया है। इस काम के पूरा होने से राजपुर रोड सुभाष रोड गांधी रोड और कनक चौक जैसे इलाकों के लोगों को बड़ी राहत मिलने जा रही है।