आगरा कॉलेज में बीएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा के दौरान नकल का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मंगलवार को योग एजुकेशन की परीक्षा के दौरान कुछ परीक्षार्थी मोबाइल से नकल करते हुए पकड़े गए। सीसीटीवी कैमरों की मदद से इन छात्रों की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर पड़ी, जिसके बाद सचल दल ने कार्रवाई की।
पूछताछ में छात्रों ने कबूल किया कि वे मोबाइल फोन अंडरवियर में छुपाकर परीक्षा केंद्र के अंदर लाए थे। सुरक्षा जांच में इस तरीके से मोबाइल पकड़ में नहीं आया। टीम ने मौके से मोबाइल फोन और नकल की कॉपियां जब्त कर ली हैं। वहीं प्रवेश द्वार से भी कई नकल पर्चियां बरामद की गई हैं जिन्हें छात्र अंदर ले जाने की कोशिश कर रहे थे।
कॉलेज प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है और नकल करने वाले परीक्षार्थियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय को इस संबंध में रिपोर्ट भेजी जा रही है।
