विक्षिप्त महिला से किया दुराचार, आरोपी गिरफ्तार

टनकपुर। इंसानियत को तार-तार करते हुए एक व्यक्ति ने रोडवेज स्टेशन में एक विक्षिप्त महिला को अपनी हवस का शिकार बना डाला। वीडियो वायरल होने…

9c044ea6dcbd95bfb7f6dd0ad818b02c

टनकपुर। इंसानियत को तार-तार करते हुए एक व्यक्ति ने रोडवेज स्टेशन में एक विक्षिप्त महिला को अपनी हवस का शिकार बना डाला। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस के अनुसार नगर के रोडवेज बस स्टैण्ड के पास एक विक्षिप्त महिला के साथ एक व्यक्ति द्वारा दुराचार करने का वीडियो वायरल हो रहा था। वीडियो की जॉच करने व स्थानीय लोगों से पूछताछ में मामला सही पाये जाने पर टनकपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम द्वारा आरोपी दुराचारी व्यक्ति की पहचान के लिए क्षेत्र के लोगों से पूछताछ की तो कुछ व्यक्तियों ने वीडियो में दिखाई देने वाले व्यक्ति को पहचान कर बताया गया कि इस व्यक्ति को रोडवेज परिसर एवं रेलवे क्रॉसिंग के आसपास देखा गया है। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपी दुराचारी को रेलवे क्रॉसिंग के पास टनकपुर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी का नाम दिनेश चौड़ाकोटी पुत्र मोतीराम चौङाकोटी, निवासी सूखीढांग, अचार फैक्ट्री के पास, चौकी चल्थी, जनपद चम्पावत है। पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपना अपराध स्वीकार कर लिया गया। घटना से सम्बन्धित विक्षिप्त महिला को महिला पुलिस कर्मियों की देखरेख में मेडिकल हेतु जिला चिकित्सालय टनकपुर भेजा गया है। आरोपी का मेडिकल कराकर न्यायालय में पेश किया गया। इसके साथ ही विक्षिप्त महिला को उचित देखभाल एवं संरक्षण के लिए वन स्टॉप सेंटर चम्पावत में भेजा गया है। महिला के बयान न्यायालय में दर्ज कराने हेतु विक्षिप्त दिभाषायी एक्सपर्ट उपलब्ध कराने हेतु पत्राचार किया जा रहा है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओ जसवीर चौहान, एसआई कुंदन सिंह बोरा, एसआई नीशू गौतम, कांस्टेबल शाकिर हुसैन, लाल सिंह, सुरेंद्र गिरी शामिल रहे।