अमेजॉन प्राइम पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो बना मिर्जापुर सीजन 3, बेहद खास है यह वेब सीरीज

मिर्जापुर का सीजन 3 रिलीज से पहले ही काफी चर्चा में बना हुआ था।अब जब यह रिलीज हो गया है तो इसके फैंस जमकर इसे…

Mirzapur Season 3 became the most watched show on Amazon Prime, this web series is very special

मिर्जापुर का सीजन 3 रिलीज से पहले ही काफी चर्चा में बना हुआ था।अब जब यह रिलीज हो गया है तो इसके फैंस जमकर इसे पसंद कर रहे हैं। पिछले दो सीजन में इस अपार सफलता मिली जिसके बाद मेर्क्स मिर्जापुर सीजन 3 लेकर आए हैं।

अब यह सीजन भी नयी ऊंचाइयों को छू रहा है और अब सफलता हासिल कर रहा है। मिर्जापुर सीजन 3 ग्लोबल और लोकल दोनों स्तर पर हिट बन गया है। इस इंटेंस क्राइम ड्रामा ने इंडिया में प्राइम वीडियो के इतिहास में अपने लॉन्च वीकेंड पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो के रूप में रिकॉर्ड बनाया है।

भारत में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो मिर्जापुर सीजन 3 वीकेंड पर इंडिया, अमेरिका, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, यूएई, सिंगापुर और मलेशिया सहित 85 से ज्यादा देशों में ‘टॉप 10’ लिस्ट में ट्रेंड किया है। आपको बता दे की मिर्जापुर सीजन 3 की सफलता के बाद प्राइम वीडियो शो के सीजन 4 पर भी काम कर रहा है। शो की दमदार स्टोरी टेलिंग, टॉप सिनेमेटोग्राफी, हाई प्रोडक्शन वैल्यूज और जबरदस्त परफॉर्मेंस ने सभी को अपना दीवाना बनाया है। यह सीरीज प्राइम वीडियो पर लॉन्च वीकेंड के दौरान 180 से ज्यादा देशों और इंडिया में देखी गई है।

मिर्जापुर सीजन 3 को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। कोई इसे बंपर हिट बताता है तो कोई से बोरिंग बता रहा है फैंस का कहना है कि इस बार सीजन में पहले दो सीजन वाली कोई बात नजर नहीं आई। लोगों का कहना इसमें ना तो अच्छे डायलॉग है और ना ही किरदार अच्छे लग रहे हैं।

मिर्जापुर सीजन 3 स्टारकास्ट

एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस मिर्जापुर सीजन 3 का डायरेक्शन गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर ने किया है। इस सीजन में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल, विजय वर्मा, ईशा तलवार, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पेनयुली, हर्षिता शेखर गौड़, राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा, मेघना मलिक और मनु ऋषि चड्ढा जैसे कई बेहतरीन कलाकार शामिल हैं। दस-एपिसोड की यह सीरीज अब इंडिया में प्राइम वीडियो पर और दुनिया भर के 240 देशों और क्षेत्रों में एक्सक्लूसिवली स्ट्रीम हो रही है।