मिडिल क्लास वाले हो गए खुश, जीएसटी कट के बाद मारुति की यह गाड़ी हुई सिर्फ 3,49,900 में, देखिए अपडेटेड प्राइस लिस्ट

मारुति सुजुकी के ग्राहकों के लिए खुशखबरी सामने आई है। कंपनी की ओर से 22 सितंबर से लागू होने वाली जीएसटी कट के बाद गाड़ियों…

Pi7compressedn6816017321758260501214bdb37384e140e042350c84223a746429760b94d4e1bd5b0deb2108a8c9253681

मारुति सुजुकी के ग्राहकों के लिए खुशखबरी सामने आई है। कंपनी की ओर से 22 सितंबर से लागू होने वाली जीएसटी कट के बाद गाड़ियों के दाम अपडेट हो गए हैं। जीएसटी के दरों में कमी होने से और कंपनसेशन सेस को हटाने से ग्राहकों को लाखों रुपये की बचत का अवसर मिलेगा।


आपको बता दे कि अब छोटी कारों पर 18 परसेंट का जीएसटी लागू होगा जबकि पहले या 28 प्लस सेस था। बड़ी कारों और एसयूवी पर प्रभावी कर 40% तक कम हो गया है, जो पहले 43-50% के बीच था। मारुति सुजुकी ने अपने ग्राहकों को ये लाभ पूरी तरह से पास करने का फैसला किया है। आइए, कंपनी द्वारा पेश की गई नई प्राइस लिस्ट पर नजर डालते हैं।


कीमतों में कितनी गिरावट?
मारुति सुजुकी अपनी सबसे सस्ती कर के रूप में अब एस्प्रेसो को बेचेगी। जीएसटी में कटौती के बाद इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत मात्र 3,49,900 रुपये हो गई है। वहीं, कंपनी के पास केवल 4 ऐसी गाड़ियां हैं, जिनकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10 लाख रुपये से अधिक है।

अपडेटेडेट प्राइस की पूरी लिस्ट
मॉडल नई कीमत (₹) अंतर (₹)
एस-प्रेसो -3,49,900 -1,29,600 तक
ऑल्टो -K10 3,69,900- 1,07,600 तक
सेलेरियो- 4,69,900 -94,100 तक
वैगन-आर -4,98,900 -79,600 तक
इग्निस -5,35,100 -71,300 तक
स्विफ्ट -5,78,900 -84,600 तक
बलेनो- 5,98,900 -86,100 तक
टूअर S- 6,23,800 -67,200 तक
डिजायर- 6,25,600 -87,700 तक
फ्रोंक्स- 6,84,900- 1,12,600 तक
ब्रेजा -8,25,900 -1,12,700 तक
ग्रैंड विटारा -10,76,500 -1,07,000 तक
जिम्नी -12,31,500 -51,900 तक
अर्टिगा- 8,80,000 46,400 तक
एक्सएल 6-11,52,300- 52,000 तक
इनविक्टो- 24,97,400- 61,700 तक
ईको -5,18,100- 68,000 तक
सुपर कैरी- 5,06,100- 52,100 तक


Maruti Suzuki की 5 ऐसी गाड़ियां हैं, जिनकी कीमतों में 1 लाख रुपये से भी ज्यादा की कटौती की गई है। इसमें S Presso, Alto K10, Fronx, Brezza और Grand Vitara का नाम शामिल है। वहीं, Maruti Suzuki XL6 की कीमतों में सबसे कम 46,400 रुपये की कटौती हुई है।


Maruti Suzuki के पोर्टफोलियों में Alto K10 दूसरी सबसे सस्ती कार है, जिसे ग्राहक मात्र 3,69,900 रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकेंगे। वहीं, Maruti Celerio की कीमत में 94,100 रुपये की कमी हुई है। इसे अब 4,69,900 रुपये (एक्स शोरूम) में खरीदा जा सकता है।


कमर्शियल व्हीकल्स की बात करें, तो टुअर एस की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत अब मात्र 6,23,800 रुपये रह गई है। इस पर कुल 67,200 रुपये की टैक्स छूट मिलेगी। वहीं, सुपर कैरी की कीमत में भी 52,100 रुपये तक की गिरावट हुई है। इसे अब 5,06,100 रुपये (एक्स शोरूम) में खरीदा जा सकेगा।