पीएमश्री जीजीआईसी द्वाराहाट में मंगलवार को छात्र-छात्राओं में जिज्ञासा, रचनात्मकता एवं समस्या समाधान की भावना जागृत करने के उद्देश्य से मेगा टिंकरिंग डे मनाया गया।
इस दिन छात्राओं ने विद्यालय में स्थापित अटल टिंकरिंग लैब में आनलाइन इनोवेशन करते हुए गूगल जूम से जुड़कर आई आई टी कानपुर से मिले निर्देशों का पालन करते हुए वाक्यूम क्लीनर का निर्माण किया।
प्रधानाचार्या सोनिका नेगी ने बताया कि यह नीति आयोग के अंतर्गत संचालित एक महत्वपूर्ण सरकारी योजना है। इसका उद्देश्य नवोन्मेषी मानसिकता का विकास करना है । बच्चो ने वाक्यूम क्लीनर का निर्माण भौतिक विज्ञान प्रवक्ता किरन बिष्ट, रसायन विज्ञान प्रवक्ता आलिया सैफी तथा विज्ञान शिक्षिका रेनू तिवारी के मार्गदर्शन में किया।शिक्षिका किरन बिष्ट ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान छात्रों को एक घंटे की हैंड्स-आन गतिविधि का अवसर मिला, जिसका मकसद रचनात्मकता को बढ़ावा देना है । मेगा टिंकरिंग डे के आयोजन के उपरांत शाम पांच बजे तक कांटेस्ट सब्मिशन प्रपत्र को गुगल प्रपत्र लिंक के माध्यम से भरा जाएगा।
कार्यक्रम में आराधना हर्बोला, प्रियाशी बिष्ट, मिनाक्षी मैनाली, प्रतिज्ञा आर्या, समृद्धि पांडे, अक्सा मेव सहित विद्यालय की 10 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
