अल्मोड़ा औषधि विभाग के अधिकारियों और दवा विक्रेताओं की बैठक, नियमों के पालन के बीच दवा विक्रेताओं की समस्याओं के निस्तारण की जरूरत जताई

अल्मोड़ा:: अल्मोड़ा में नव नियुक्त औषधि निरीक्षक पूजा जोशा और वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मिनाक्षी बिष्ट के साथ केमिस्ट एसोसिएशन के बीच बैठक का आयोजन किया…

Screenshot 2025 0924 215202



अल्मोड़ा:: अल्मोड़ा में नव नियुक्त औषधि निरीक्षक पूजा जोशा और वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मिनाक्षी बिष्ट के साथ केमिस्ट एसोसिएशन के बीच बैठक का आयोजन किया गया।
इस दौरान विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे दवा व्यपारियों ने कहा कि उनका कार्य जनसेवा के प्रति समिर्पित होने के बावजूद विभिन्न विभागों द्वारा औचक निरीक्षण के नाम पर एक प्रकार से उनके सेवा पर सवाल उठाने का प्रयास किया जा रहा है।
जिसके चलते विक्रेता अपने आप को लोगों की नज़र में अपराधी समझे जा रहे हैं।
अपनी बात रखते हुए बीएस मनकोटी द्वारा व्यासायियों को आश्वस्त कराया कि दूकानों में औषधि विभाग द्वारा नियमों का पालन परिपूर्ण रूप से होगा। पर दवा व्यवसाईयों की समस्याओं का निस्तारण भी होना चाहिए।
वरिष्ठ औषधि निरक्षक मिनाक्षी बिष्ट द्वारा पुनः बताए नियमों के तहत दुकानों में साफ सफाई, मनः प्रभावी दवाओं को चिकत्सकों के बताए अनुसार ही विक्रय करने के आदेश ,सीसीटीवी की चलती हालात,रेफ्रिजरेटर में रखी दवाएं नियत तापमान में रखी होने की बात रखी।
औषधि निरीक्षक पूजा जोशी द्वारा कहा गया कि दवाओं की खरीद पंजीकृत लाईसेन्स प्राप्त, wholeselor से ही लें। तथा क्रय विक्रय के बिल निरीक्षण के वक़्त प्रस्तुत कराएं।
बैठक में आशीष वर्मा, राघव पंन्त, गिरीश उप्रेती, चंदन मेर, गगन जोशी,कस्तूरी लाल,दीप चंद्र वर्मा, प्रकाश साह,जगदीश पंत,तथा अनेक दवा विक्रेता सम्मिलित रहे।