तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पाशा मेलाराम इंडस्ट्रियल एरिया में सोमवार सुबह एक जोरदार धमाका हुआ। सीगाची केमिकल्स नाम की फैक्ट्री में ये हादसा तब हुआ जब रिएक्टर फटा और देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। सुबह करीब नौ बजे जैसे ही धमाका हुआ तो आसपास का इलाका कांप उठा। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। मौके पर काम कर रहे मजदूरों में भगदड़ मच गई। लोग जान बचाकर इधर उधर भागते दिखे। कुछ चश्मदीदों का कहना है कि विस्फोट इतना तेज था कि कई मजदूर हवा में उछलकर काफी दूर जा गिरे।
इस भयानक हादसे में अब तक दस मजदूरों की मौत हो चुकी है जबकि बीस से ज्यादा मजदूर जख्मी हुए हैं। जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को पहले पास के टनचेरु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया फिर कुछ को हैदराबाद रेफर कर दिया गया है। मौके पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां पहुंच चुकी हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। एंबुलेंस और मेडिकल स्टाफ भी राहत कार्य में लगे हुए हैं।
इस धमाके से फैक्ट्री की बिल्डिंग बुरी तरह ढह गई है। मलबे में अब भी मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने तुरंत ऐक्शन लेते हुए फैक्ट्री के आस-पास का इलाका खाली करवा दिया है। आसपास के लोगों को चेतावनी दी गई है कि वे हादसे वाली जगह के पास न जाएं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि ये कंपनी दवाइयों में इस्तेमाल होने वाला पाउडर बनाती है और यहां सौ से ज्यादा मजदूर दूसरे राज्यों से आकर काम करते हैं। हादसे की खबर मिलते ही मजदूरों के घरवाले फैक्ट्री के बाहर जमा हो गए हैं। कुछ लोग बदहवास हालत में अपनों को तलाशते नजर आए। हादसे की वजह क्या थी इस पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल राहत और बचाव का काम चल रहा है।
