लखनऊ से बड़ी खबर सामने आई है जहां गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में पटाखों की अवैध फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका हो गया। रविवार की सुबह हुए इस हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। धमाका इतना तेज था कि आसपास की इमारतें तक कांप उठीं और दूर से धुएं का गुबार दिखाई देने लगा। फैक्ट्री चला रहे आलम उनकी पत्नी और दोनों बेटों की मौके पर ही मौत हो गई।
धमाके की आवाज सुनते ही गांव में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर दौड़े और मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश शुरू कर दी। पुलिस और दमकल विभाग की टीमें भी तुरंत मौके पर पहुंच गईं और राहत कार्य में जुट गईं। पांच दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने और मलबा हटाने में लगी हुई हैं। बताया जा रहा है कि मलबे में और लोग दबे हो सकते हैं जिन्हें निकालने का प्रयास लगातार किया जा रहा है।
इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। घायलों में कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। धमाके के बाद गांव में हर तरफ दहशत का माहौल है और लोग सहमे हुए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए प्रशासन को राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के आदेश दिए हैं। जिला अधिकारी और पुलिस कमिश्नर मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रहे हैं और पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
