हर महीने की पहली तारीख की तरह 1 अगस्त 2025 से भी कई बड़े नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं जिनका असर सीधे आम लोगों की जेब और दिनचर्या पर पड़ेगा। इन बदलावों में रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों से लेकर डिजिटल पेमेंट, बैंकिंग सर्विस, सीएनजी पीएनजी रेट और क्रेडिट कार्ड इंश्योरेंस तक शामिल हैं। अगर आपने इन बदलावों की जानकारी पहले ही ले ली तो आप अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग में किसी भी तरह की गड़बड़ी से बच सकते हैं।
रसोई गैस की कीमतों में हर महीने की तरह इस बार भी संशोधन होगा। पिछली बार कमर्शियल गैस सस्ती हुई थी लेकिन घरेलू गैस के दाम जस के तस थे। अब उम्मीद की जा रही है कि अगस्त में घरेलू गैस पर भी कुछ राहत मिल सकती है जिससे आम लोगों को सीधा फायदा मिलेगा।
सीएनजी और पीएनजी के दाम भी पहली तारीख को बदले जाते हैं। अप्रैल से अब तक इनमें कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन इस बार कीमतें ऊपर जा सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो परिवहन खर्च और घरेलू गैस के बिल में इजाफा तय माना जा रहा है।
हवाई यात्रियों पर भी असर पड़ सकता है क्योंकि 1 अगस्त को एटीएफ यानी विमान ईंधन की कीमतों में बदलाव हो सकता है। अगर तेल महंगा हुआ तो टिकट के दाम भी बढ़ सकते हैं और अगर दाम घटे तो सफर सस्ता हो सकता है।
डिजिटल भुगतान की बात करें तो 1 अगस्त से UPI से जुड़े कई नए नियम लागू किए जा रहे हैं। अब थर्ड पार्टी ऐप्स जैसे गूगल पे, फोनपे या पेटीएम पर आप दिन में सिर्फ 50 बार ही बैलेंस चेक कर सकेंगे। मोबाइल नंबर से जुड़े बैंक खातों की डिटेल दिन में अधिकतम 25 बार ही देखी जा सकेगी। इसके अलावा ऑटोपे ट्रांजेक्शन भी दिन में सिर्फ तीन तय समय स्लॉट में ही पूरे होंगे जिससे सिस्टम पर दबाव कम होगा और लेनदेन फेल होने की दिक्कत घटेगी।
बैंक की छुट्टियों की बात करें तो अगस्त में कुल 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इनमें कई राज्यों के त्योहार, रविवार और शनिवार की छुट्टियां शामिल हैं। ऐसे में जिनका बैंक से जुड़ा कोई ज़रूरी काम है वो पहले ही निपटा लें ताकि परेशानी न हो।
क्रेडिट कार्ड यूज़ करने वालों के लिए भी एक अहम अपडेट है। SBI ने अपने कुछ को-ब्रांडेड कार्ड्स पर मिलने वाला हवाई दुर्घटना बीमा 11 अगस्त से बंद करने का फैसला किया है। अभी तक इन कार्ड्स पर 50 लाख से लेकर 1 करोड़ रुपये तक का बीमा कवर मिलता था लेकिन अब ELITE और PRIME कार्ड पर ये सुविधा नहीं मिलेगी। इसका असर उन लोगों पर पड़ेगा जो मुफ्त बीमा कवर पर निर्भर थे।
रिज़र्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक 4 से 6 अगस्त के बीच होगी जिसमें ब्याज दरों को लेकर फैसला लिया जाएगा। अगर दरें बढ़ीं तो लोन की ईएमआई भी बढ़ सकती है और अगर घटीं तो राहत मिल सकती है।
इसी के साथ पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त 2 अगस्त को किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में एक कार्यक्रम के दौरान सीधे खातों में 2000 रुपये की यह राशि भेजेंगे जिससे करीब 9 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा।
ये तमाम बदलाव 1 अगस्त से लागू हो जाएंगे और आम जनता की जेब के साथ-साथ दिनचर्या पर भी इनका असर साफ दिखेगा।
