सितंबर की शुरुआत के साथ ही पैसों से जुड़े कई अहम नियमों में बदलाव लागू हो गए हैं जिनका सीधा असर आम लोगों की जेब और रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा। इनमें आयकर रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख से लेकर आधार कार्ड अपडेट कराने की सुविधा और बैंकों की फिक्स्ड डिपॉज़िट स्कीम तक शामिल हैं। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड, इंडिया पोस्ट, चांदी की हॉलमार्किंग और एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में भी बदलाव किया गया है।
जो लोग आयकर रिटर्न समय पर दाखिल नहीं कर पाए थे उनके लिए सरकार ने लेट फाइलिंग की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2025 तय की है। अगर इस तारीख तक रिटर्न फाइल नहीं किया तो लेट फीस और ब्याज चुकाना पड़ेगा। वहीं आधार कार्ड अपडेट कराने की अंतिम तारीख 14 सितंबर 2025 रखी गई है जिसके बाद अपडेट कराने पर फीस देनी होगी।
सरकार ने कर्मचारियों को नई पेंशन योजना UPS चुनने का विकल्प दिया है जिसकी डेडलाइन 30 सितंबर तय की गई है। इसी तरह इंडियन बैंक और IDBI बैंक की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉज़िट स्कीम में निवेश करने का मौका भी इसी महीने तक है।
एक सितंबर से SBI क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स नियमों में बदलाव हो गया है। अब डिजिटल गेमिंग, सरकारी वेबसाइट्स और कुछ खास मर्चेंट्स पर होने वाले खर्च पर ग्राहकों को पॉइंट्स नहीं मिलेंगे। इंडिया पोस्ट ने भी बड़ा कदम उठाते हुए रजिस्टर्ड पोस्ट को स्पीड पोस्ट में मिला दिया है जिससे डिलीवरी पहले से तेज हो जाएगी।
चांदी के गहनों के खरीदारों के लिए भी अब हॉलमार्किंग की सुविधा शुरू हो गई है हालांकि अभी यह अनिवार्य नहीं है और ग्राहक चाहें तो नॉन हॉलमार्क्ड सिल्वर भी खरीद सकते हैं। वहीं एक सितंबर को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम घटा दिए गए हैं।
इन सभी बदलावों का सीधा असर लोगों के पैसों और रोजमर्रा की जरूरतों पर पड़ेगा। इसलिए जरूरी है कि समय रहते जरूरी काम पूरे कर लिए जाएं ताकि किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
