अल्मोड़ा: दन्या निवासी पत्रकार गणेश पांडे के सुपुत्र मनोज पांडे परिणय सूत्र में बंध गये हैं।
बीते रोज उर्ध्वेश्र्वर महादेव मंदिर दन्या में देवकी देवी और खष्टीबल्लभ की सुपुत्री निकिता के साथ पूर्ण विधि विधान के साथ उनका विवाह हुआ।
उनके विवाह में क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्तियों, राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा पत्रकारों ने पहुंच कर नवयुगल को बधाई दी।
वरिष्ठ पत्रकार पीसी तिवारी सहित अनेक पत्रकार भी इस मंगल बेला में पहुंचे और नवयुगल को दीर्घ तथा स्वस्थ्य जीवन और उज्ज्वल भविष्य की बधाई दी। जागेश्वर के विधायक मोहन सिंह महरा ने भी नवयुगल को बधाई दी।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, कांग्रेस नेता पीतांबर पांडे, पूरन बिष्ट ने भी नवदंपत्ति को बधाई दी।
