धूमधाम से मनाया गया, मानसखण्ड विज्ञान केंद्र अल्मोड़ा का प्रथम स्थापना दिवस

अल्मोड़ा:: मानसखण्ड विज्ञान केंद्र, अल्मोड़ा के प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर…

Screenshot 2025 0310 180124

अल्मोड़ा:: मानसखण्ड विज्ञान केंद्र, अल्मोड़ा के प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वर्चुवली उपस्थित थे, जबकि अध्यक्षता अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी ने की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई।

विज्ञान और तकनीकी के विकास पर जोर

उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (UCoST) के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने अपने संबोधन में विज्ञान केंद्र की उपलब्धियों की सराहना की और कहा कि यह केंद्र विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने विज्ञान एवं तकनीकी के विकास और शीतकालीन पर्यटन हेतु ग्लेशियर प्रशिक्षण पर विशेष बल दिया।

विज्ञान उद्यान (Science Park) का उद्घाटन

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से विज्ञान उद्यान का उद्घाटन किया। इस अवसर पर गंगा सिंह रौतेला (भूतपूर्व महानिदेशक, एनसीएसएम एवं सलाहकार, साइंस सिटी, देहरादून) और एडी चौधरी (महानिदेशक, एनसीएसएम, कोलकाता) ने विज्ञान उद्यान की महत्ता पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को इससे अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।

IMG 20250310 WA0050

उद्यमिता विकास और बौद्धिक संपदा अधिकार पर कार्यशाला

इस अवसर पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए “उद्यमिता विकास एवं बौद्धिक संपदा अधिकार” विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का संचालन डॉ. एसएस सामंत ने किया।
मुख्य वक्ता डॉ. पीएस नेगी ने पेटेंट प्रक्रियाओं और इसमें आने वाली जटिलताओं पर जानकारी साझा की। जगत बिष्ट (निदेशक, मेटाकोग पेटेंट रिसर्च, गुरुग्राम) ने बौद्धिक संपदा अधिकारों पर व्याख्यान दिया, जबकि डॉ. जीसीएस नेगी ने “लोक जैव विविधता पंजिका में बौद्धिक संपदा अधिकार” विषय पर अपने विचार रखे।

प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति

इस अवसर पर राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीपी भैसौड़ा ने विज्ञान केंद्र की उपलब्धियों की सराहना की और इसे अल्मोड़ा के लिए एक बड़ी धरोहर बताया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी एवं केंद्र प्रभारी, मानसखण्ड विज्ञान केंद्र, अल्मोड़ा डॉ. नवीन चंद्र जोशी ने विज्ञान केंद्र की पिछले एक वर्ष की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

ग्राम प्रधानों और उद्यमियों की भागीदारी

इस कार्यशाला में 180 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आए उद्यमी और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शामिल थे:
देव सिंह (ग्राम प्रधान, ज्योली), हरीश आर्या (ग्राम प्रधान, बिनौला), हितेश नेगी (क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि), विमल कुमार (ग्राम प्रधान, स्यालीधर)

विज्ञान केंद्र को आगे बढ़ाने का संकल्प

विधायक मनोज तिवारी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में विज्ञान केंद्र को आगे बढ़ाने और अल्मोड़ा में विज्ञान निदेशालय की स्थापना के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने विज्ञान की उपयोगिता को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प भी दोहराया।

कार्यक्रम के अंत में ई. प्रदीप तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया और विज्ञान केंद्र को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन तमन्ना बोरा और मनीष पालीवाल ने किया। इस अवसर पर भास्कर देवड़ी, शिवम् पन्त, संजय कनवाल, पारस कुमार, मनीष पालीवाल सहित विज्ञान केंद्र के अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।