मलयालम फिल्मों की स्टार नव्या नायर को गजरा पहनने पर मिली बड़ी सज़ा

मलयालम फिल्मों की मशहूर अदाकारा नव्या नायर के लिए चमेली के फूलों का गजरा सिर पर सजाना भारी पड़ गया। एक छोटे से गजरे ने…

Pi7compressedn68005771717573079058524d23842f02cb0be4facdcda5829c73343da32852a3b603e04d3156d431e7b09e

मलयालम फिल्मों की मशहूर अदाकारा नव्या नायर के लिए चमेली के फूलों का गजरा सिर पर सजाना भारी पड़ गया। एक छोटे से गजरे ने उन्हें लाखों रुपये का नुकसान करा दिया। दक्षिण भारत में त्योहारों और खास मौकों पर महिलाएं गजरा पहनती हैं लेकिन नव्या के लिए यही परंपरा परेशानी बन गई।

दरअसल नव्या नायर ऑस्ट्रेलिया में आयोजित ओणम महोत्सव में शामिल होने जा रही थीं। जैसे ही वह मेलबर्न एयरपोर्ट पहुंचीं तो अधिकारियों ने उनके बैग में रखा चमेली का गजरा पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि गजरे की लंबाई करीब 15 सेंटीमीटर थी और इसी वजह से उन पर कड़ा जुर्माना ठोक दिया गया। एयरपोर्ट अधिकारियों ने उनसे करीब एक लाख चौदह हजार रुपये यानी 1980 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर वसूलने का आदेश दिया।

नव्या ने इस पूरी घटना का ज़िक्र एक कार्यक्रम में करते हुए कहा कि गजरा उनके पिता ने दिया था। पिता ने इसे दो हिस्सों में काटा था। एक हिस्सा उन्होंने उनसे कहा कि सफर के दौरान बालों में पहनना और दूसरा हिस्सा उन्होंने उनके हैंडबैग में रखवा दिया ताकि आगे की यात्रा में भी वह इसे पहन सकें। नव्या ने बताया कि उन्हें अंदाजा नहीं था कि यह नियमों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि यह उनकी अनजाने में की गई गलती थी और अब उन्हें तय समय में जुर्माना चुकाना होगा।

अभिनेत्री ने इस घटना के बाद गजरा पहने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर भी साझा की है। बता दें कि नव्या नायर ने अपने करियर की शुरुआत साल 2001 में फिल्म इष्टम से की थी। इसके बाद उन्होंने नंदनम, कल्याणरमन, ग्रामोफोन, सायरा, दृश्य और दृश्य 2 जैसी कई हिट फिल्मों में अभिनय किया।