इंस्टाग्राम पर ‘नाले में नहाने’ का वीडियो बनाना पड़ा महंगा, पुलिस ने पकड़ा, ₹5000 जुर्माना

हल्द्वानी। सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाह में एक युवक ने कुछ ऐसा कर दिया जो उसे भारी पड़ गया। बनभूलपुरा इलाके के रहने…

IMG 20250727 171928

हल्द्वानी। सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाह में एक युवक ने कुछ ऐसा कर दिया जो उसे भारी पड़ गया। बनभूलपुरा इलाके के रहने वाले युवक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला, जिसमें वो खुले नाले में नहाने की बात करते हुए लोगों को भी ऐसा करने के लिए कह रहा था। वीडियो में वह कहता दिखा – “आओ नाले में नहाओ।” लेकिन उसकी ये हरकत ज्यादा देर छिप नहीं सकी।

नैनीताल पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम को जैसे ही ये वीडियो नजर आया, तुरंत आला अधिकारियों को जानकारी दी गई। मामला सामने आते ही एसएसपी ने एक्शन लेते हुए बनभूलपुरा पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

जांच में युवक की पहचान तारिक के रूप में हुई, जो इंद्रा नगर, बनभूलपुरा का रहने वाला है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर इंस्टाग्राम से वह वीडियो हटवाया और उत्तराखंड पुलिस एक्ट के तहत ₹5000 का जुर्माना भी वसूल किया गया। युवक से लिखित माफीनामा भी लिया गया, जिसमें उसने दोबारा ऐसा न करने का भरोसा दिया है।

पुलिस ने साफ कहा है कि इस तरह की हरकतें युवाओं को गलत दिशा में ले जाती हैं और जान का खतरा भी बन सकती हैं। खुले नाले, नदी या तालाब जैसे असुरक्षित जगहों पर नहाना खतरनाक है और दूसरों को ऐसा करने के लिए उकसाना भी जुर्म के दायरे में आता है। सोशल मीडिया पर ऐसे स्टंट या भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।