चावल के पानी से बनाएं घर पर फेस सीरम, पाएं चेहरे पर नेचुरल चमक का जादू

हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा बिना मेकअप के भी दमकता रहे। बाजार में मिलने वाले महंगे फेस प्रोडक्ट्स और केमिकल से भरे सीरम…

n6842379761759916306590b06af104e7a980ad6508b730337680a974835df2898727b0a24f784648c75d59

हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा बिना मेकअप के भी दमकता रहे। बाजार में मिलने वाले महंगे फेस प्रोडक्ट्स और केमिकल से भरे सीरम लंबे समय में त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में अगर नेचुरल ग्लो चाहिए तो चावल के पानी से बना घरेलू फेस सीरम सबसे आसान सस्ता और असरदार तरीका है। चावल का पानी सदियों से स्किनकेयर में इस्तेमाल होता रहा है। इसमें ऐसे पोषक तत्व होते हैं जो त्वचा को अंदर से चमकदार बनाते हैं। दाग धब्बे झुर्रियां और रूखापन दूर करते हैं।

नीर चावल में मौजूद विटामिन बी ई और मिनरल्स त्वचा को पोषण देते हैं और हेल्दी रखते हैं। एंटीऑक्सिडेंट्स फ्री रेडिकल से बचाते हैं जिससे उम्र का असर धीरे आता है। अमीनो एसिड्स त्वचा की मरम्मत में मदद करते हैं और ग्लो बढ़ाते हैं। स्टार्च त्वचा को टाइट करता है और ऑयल बैलेंस बनाए रखता है।

फेस सीरम बनाने के लिए आधा कप चावल एक कप पानी एक चम्मच एलोवेरा जेल दो तीन बूंद गुलाब जल और एक विटामिन ई कैप्सूल चाहिए। चावल को धोकर पानी में चार पांच घंटे भिगो दें। फिर पानी छानकर अलग कर लें। इसी में एलोवेरा जेल गुलाब जल और विटामिन ई मिलाएं। अच्छे से मिक्स करें और कांच की बोतल में भर लें। यह सीरम फ्रिज में पांच सात दिन तक सुरक्षित रहता है।

रात को चेहरे को धोने के बाद कुछ बूंदें हथेली पर लें। हल्के हाथों से चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे पूरी रात रहने दें। सुबह धो लें। रोजाना इस्तेमाल करने से सात दस दिनों में फर्क दिखना शुरू हो जाएगा।

चावल के पानी से बना यह सीरम त्वचा को अंदर से पोषण देता है और नेचुरल चमक लाता है। दाग धब्बे कम करता है। झुर्रियां और फाइन लाइन्स घटाता है। त्वचा को टाइट और स्मूद बनाता है। ओपन पोर्स कम करता है। और अगर आपकी स्किन ऑयली है तो यह अतिरिक्त तेल को नियंत्रित करके मैट फिनिश देता है।

पहली बार इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। अगर जलन या एलर्जी हो तो तुरंत बंद करें। सीरम हमेशा फ्रिज में रखें ताकि ताजा बना रहे। बच्चे या बहुत सेंसिटिव स्किन वाले डॉक्टर से सलाह लें। बिना केमिकल्स के नेचुरल ग्लो चाहिए तो चावल के पानी से बना यह फेस सीरम आपकी स्किन को हेल्दी चमकदार और जवां बनाए रखता है।