पिथौरागढ़ के बेरीनाग इलाके में बुधवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया, जब चाकबोरा मोटर मार्ग पर जा रही एक कार अचानक संतुलन खो बैठी और गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि वाहन में सवार दोनों महिलाओं ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला। हादसे की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में माहौल शोकाकुल हो गया।
यह दुर्घटना दोपहर लगभग तीन बजे हुई, जब बेरीनाग तहसील से करीब 25 किलोमीटर दूर UK TA 5128 नंबर की ऑल्टो कार एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर लगभग 150 मीटर नीचे लुढ़क गई। कार में तीन लोग मौजूद थे, जिनमें दो महिलाएं देवरानी–जेठानी थीं। गाड़ी गिरते ही जोरदार धमाका हुआ और खाई में टूटे हिस्सों के बीच महिलाएं दब गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही बेरीनाग कोतवाल नरेश कुमार गंगवार के नेतृत्व में पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम तुरंत वहां पहुंची। रेस्क्यू दल खाई में उतरकर घायल चालक को ऊपर लाए और उसे तुरंत बेरीनाग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सिर और पैरों पर गंभीर चोटों की वजह से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
हादसे में जान गंवाने वाली महिलाओं की पहचान हीरा देवी पत्नी स्वर्गीय नरेंद्र सिंह (उम्र 44 वर्ष) और उमा देवी पत्नी स्वर्गीय पूरन सिंह (उम्र 45 वर्ष), निवासी ग्वाल, पिथौरागढ़ के रूप में हुई है। दोनों के निधन की खबर से उनके गांव में मातम छा गया है। घायल चालक की पहचान 28 वर्षीय गोकुल कुमार आगरी निवासी बोराआगर, पिथौरागढ़ के रूप में हुई।
गंभीर रूप से घायल चालक ने बताया कि अचानक कार के सामने कोई जानवर आ गया था। उसने वाहन को बचाने की कोशिश की और इसी दौरान कार का संतुलन बिगड़ गया, जिसके बाद गाड़ी सीधे खाई में गिर गई। उसने कहा कि दोपहर करीब दो बजे वह दोनों महिलाओं को राईआगर से लेकर आता समय रास्ते में था जब यह हादसा हुआ।
