यूकेएसएसएससी पेपर लीक कांड में पुलिस का बड़ा एक्शन, लक्सर से खालिद की बहन दबोची गई, जांच में सामने आए चौंकाने वाले राज

देहरादून में यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। हरिद्वार के लक्सर इलाके के सुल्तानपुर से आरोपी खालिद की बहन साबिया…

1200 675 25068732 thumbnail 16x9 hghgh 1

देहरादून में यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। हरिद्वार के लक्सर इलाके के सुल्तानपुर से आरोपी खालिद की बहन साबिया को हिरासत में ले लिया गया है। इस पूरे प्रकरण की जांच की कमान एसएसपी अजय सिंह ने एसपी ग्रामीण जया बलूनी को दी है। उनकी अगुवाई में पुलिस टीम अब सुरागों को जोड़ने में लगी हुई है।

जांच दल हरिद्वार पहुंचा और आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादरपुर जट का मुआयना किया। यही वह सेंटर है जहां से पेपर बाहर आया था। पुलिस ने यहां प्रिंसिपल और कक्ष निरीक्षकों के साथ कई गवाहों से पूछताछ की है। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद गवाहों के बयान और साइबर सर्विलांस से जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे लगातार पूछताछ हो रही है।

एसटीएफ को अभी उस व्यक्ति की तलाश है जिसने परीक्षा केंद्र के भीतर मोबाइल फोन पहुंचाने में खालिद की मदद की थी। माना जा रहा है कि उसके हाथ लगते ही पूरा खेल साफ हो जाएगा। इस बीच खालिद की दूसरी बहन हीना और लीक किए गए सवालों के जवाब लिखने वाली सहायक प्रोफेसर सुमन फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में हैं।

जांच में यह तथ्य भी सामने आया है कि खालिद ने आयोग की परीक्षा के लिए चार अलग पहचान पत्रों के साथ आवेदन डाले थे। हर आवेदन में पिता का नाम मोबाइल नंबर और फोटो तक बदल दिए गए थे। पूछताछ में हिना ने पुलिस को बताया कि खालिद घर पर ही कह चुका था कि उसने कई फॉर्म इसलिए भरे हैं ताकि जिस सेंटर पर नकल की व्यवस्था होगी वही परीक्षा दे सके।

इस भर्ती परीक्षा में एक लाख चौवन हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। इतनी बड़ी संख्या में आवेदन आने के कारण आयोग शुरुआती स्तर पर हर फॉर्म की गहराई से जांच नहीं कर पाया। बाद में जब खालिद के सारे आवेदन पत्रों की जांच हुई तो अलग अलग जानकारियां और तस्वीरें सामने आईं। आयोग द्वारा दर्ज मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया गया तो ज्यादातर नंबर या तो गलत निकले या फिर बंद मिले।

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि टीम को कई अहम सबूत हाथ लगे हैं। खालिद की गिरफ्तारी जल्द होगी। वहीं पुलिस हिरासत में खालिद की बहन और प्रोफेसर सुमन से पूछताछ जारी है।