हरिद्वार में सड़क हादसे का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज सुबह लगभग 11 बजकर 20 मिनट पर हरिद्वार-लक्सर मार्ग पर रोडवेज बस एक बिजली के ट्रांसफॉर्मर से टकरा गई। बस में सवार ड्राइवर को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ा और वह बस का संतुलन खो बैठा जिससे बस सीधे ट्रांसफॉर्मर में जा घुसी। हादसे के वक्त बस पूरी तरह यात्रियों से भरी हुई थी। जैसे ही बस ट्रांसफॉर्मर से टकराई यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और लोग बाहर निकलने की कोशिश करने लगे। इस दौरान कुछ यात्रियों को हल्की चोटें भी आई हैं।
पुलिस को तुरंत घटना की जानकारी दी गई और मौके पर पहुंचकर पुलिस और बिजली विभाग की टीम ने हालात पर काबू पाया। ड्राइवर को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया। बस में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग बड़ी संख्या में सवार थे। उस समय हरिद्वार में अमावस्या का स्नान चल रहा था जिससे मार्ग पर भीड़ भी अधिक थी। सड़क हादसे की वजह से मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ और आसपास के लोग परेशान हुए हैं।
