टिहरी में बड़ा हादसा, अनियंत्रित बस छत पर गिरी, तीन लोग घायल

टिहरी जिले में सोमवार को एक दुखद हादसा हुआ है. टिहरी-श्रीनगर रोड पर पौखाल स्यालकुंड के पास यह हादसा सामने आया. एक यात्री बस अचानक…

IMG 20250519 175349

टिहरी जिले में सोमवार को एक दुखद हादसा हुआ है. टिहरी-श्रीनगर रोड पर पौखाल स्यालकुंड के पास यह हादसा सामने आया. एक यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर करीब दस मीटर नीचे जा गिरी और बलवीर सिंह के मकान की छत पर जा पहुंची. बताया जा रहा है कि बस में तीन ही यात्री सवार थे, जो हादसे में घायल हो गए.

मिली जानकारी के मुताबिक, बस में उड़ीसा के यात्री सवार थे जो बदरीनाथ धाम जा रहे थे. यात्रा के दौरान वे एक होटल में खाना खाने के लिए रुके थे. खाना खाने के बाद बाकी लोग नीचे थे और सिर्फ तीन लोग बस में बैठे थे. इसी बीच अचानक बस चल पड़ी और बेकाबू होकर नीचे जा गिरी.

हादसे में घायल हुए लोगों में कैलाश चन्द्र शाहू, अनिल शर्मा और पोरी गीता शाहू शामिल हैं. घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से श्रीनगर अस्पताल भेजा गया है.