नाइजीरिया में हुआ बड़ा हादसा स्कूल की इमारत गिरने से 22 बच्चों की मौत, 100 से ज्यादा लापता

उत्तर-मध्य नाइजीरिया में शुक्रवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पर एक दो मंजिला स्कूल भरभराकर गिर गया। हादसे के दौरान कक्षाएं संचालित…

Major accident in Nigeria: 22 children died and 100 more missing after school building collapsed

उत्तर-मध्य नाइजीरिया में शुक्रवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पर एक दो मंजिला स्कूल भरभराकर गिर गया। हादसे के दौरान कक्षाएं संचालित हो रही थीं। इस दौरान 22 छात्रों की मौत हो गई, जबकि मलबे में 100 से अधिक छात्रों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

वही मलबे में फंसे हुए अन्य छात्रों की तलाश की जा रही है। साथ ही मौके पर राहत और बचाव दलों को तैनात किया गया है।

जानकारी के अनुसार पठारी राज्य के बुसा बुजी समुदाय में सेंट्स एकेडमी कॉलेज में कक्षाएं शुरू होने के थोड़ी ही देर बात स्कूल की इमारत गिर गई। बताया जा रहा है कि हादसे में घायल होने वालों में कई बच्चे 15 वर्ष या उससे कम उम्र के थे।

पुलिस प्रवक्ता अल्फ्रेड अलाबो ने कहा कि कुल 154 छात्र फंसे हुए थे, लेकिन उनमें से 132 को बचा लिया गया है। छात्रों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है। हादसे में 22 की मौत हो गई है।

वहीं नाइजीरिया की राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि दुर्घटना के तुरंत बाद बचाव और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ सुरक्षा बलों को भी घटनास्थल पर तैनात किया गया था।

पठार राज्य के सूचना आयुक्त मूसा अशोम्स ने एक बयान में कहा, त्वरित चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने अस्पतालों को बिना दस्तावेज या भुगतान के उपचार को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार ने इस त्रासदी के लिए स्कूल की कमजोर संरचना और नदी के किनारे स्थित स्थान को जिम्मेदार ठहराया।

हादसे के बाद दर्जनों ग्रामीण स्कूल के पास इकट्ठा हो गए। यहा मौजूद लोगों में चींख-पुकार मची हुई थी, वहीं कुछ मदद मांगते दिखे। इसके अलावा बचाव कर्मी वहीं मलबे के अंदर से छात्रों को बाहर निकालने के प्रयास में जुटे हुए हैं।