रामनगर से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। बुधवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे भतरौंजखान थाना इलाके में एक एर्टिका कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। बताया गया कि ये कार दिल्ली से देघाट की तरफ जा रही थी। हादसा उस वक्त हुआ जब वाहन पनुवाडोखन गांव के पास मोड़ पर पहुंचा। अचानक संतुलन बिगड़ने से कार करीब दो सौ मीटर नीचे खाई में जा समाई।
इस हादसे में दो लोग सवार थे। जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाला युवक अठारह साल का मोहित कुमार बताया गया है। जो कि अल्मोड़ा जिले के देघाट थाना क्षेत्र के तिमली गांव का रहने वाला था। वहीं गाड़ी चला रहा शख्स जिसका नाम सुरेश राम है और जिसकी उम्र पैंतालीस साल बताई गई है वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। वो दिल्ली के संगम विहार इलाके में रहता है।
जैसे ही हादसे की जानकारी पुलिस को मिली तो राहत बचाव दल के साथ मौके पर पहुंची। बड़ी मशक्कत के बाद खाई में उतरा गया और घायल को बाहर निकाला गया। फिर उसे रामनगर के रामदत्त अस्पताल लाया गया। हालत ज्यादा खराब होने की वजह से उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। वहीं मोहित का शव पोस्टमार्टम के लिए भतरौंजखान के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है। पुलिस ने इस पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
इस हादसे को लेकर अस्पताल के डॉक्टर संदीप सिंह पांती ने भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुबह जैसे ही एक्सीडेंट की खबर मिली तो तैयारी की गई। जब घायल लाया गया तो उसकी हालत बेहद नाजुक थी। मौके पर मरे युवक के परिजन उसका शव लेकर सीधे रानीखेत चले गए।
हादसा जिस जगह हुआ वो इलाका पहले से ही खतरे की जद में माना जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं। गांव वालों ने प्रशासन से अपील की है कि इस रोड पर पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि आगे ऐसी कोई जानलेवा घटना न हो। गांव में इस घटना के बाद मातम का माहौल है।
