अल्मोड़ा:- पहाड़ में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है | यहां द्वाराहाट क्षेत्र के दड़माड़ बमनगांव में गुलदार ने मवेशियों के लिए घास लेने गई महिला को अपना शिकार बना डाला | महिला का शव मंगलवार की सुबह गांव से आधा किमी दूर मिला| मृतका की शिनाख्त हीरा देवी 52 पत्नी जशोद सिंह के रूप में हुई है |

