धर्म के राह पर चलने और शांति का संदेश देने वाले ‘श्रीमद्भागवत कथा’ आमतौर पर श्रद्धा, भक्ति और संयम का प्रतीक मानी जाती है लेकिन जब कथा कहने वाले ही मंच पर आपस में लड़ने लगे और वह भी लात घूंसो के साथ। तो यह सवाल जरूर उठता है कि यह किस तरह की कथा है ?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो मथुरा से सामने आया है इसमें भागवत पाठ के दौरान स्टेज पर कथा वाचकों की भी जमकर हाथापाई होने लगी।
वीडियो में देख सकते हैं कि मंच पर भगवा वेश में मौजूद कथा वाचक आपस में भिड़ रहे हैं और यह बात इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि एक दूसरे को लात घूंसे से मारने लगते हैं।
वीडियो में एक और हैरान करने वाली बात यह है कि जहां मुख्य कथा वाचक जो मंच के केंद्र में सिंहासन पर विराजमान है बार-बार लोगों को समझने की कोशिश करते हैं कि वह हाथ जोड़कर आग्रह करते हैं, ‘मेरी नाक मत कटवाओ, सबके सामने तमाशा मत बनाओ.’ लेकिन उनकी बातें बाकी मंच पर जारी ‘धार्मिक महाभारत’ के सामने बेअसर साबित होती हैं।
आयोजक या बाकी मौजूद लोग भी उस समय कुछ खास नहीं कर पाते और माहौल थोड़ी देर के लिए पूरी तरह अशांत हो जाता है।
हालांकि भी यह बात पता नहीं चली कि विवाद के असली वजह क्या थी लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।
आप कुछ लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। कुछ लोग इसे ‘कलियुग का प्रभाव’ बता रहे हैं, तो कुछ इस बात पर दुख जता रहे हैं कि कथा जैसे पवित्र मंच पर ऐसी घटना होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
वीडियो को एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…भागवत होते होते महाभारत हो गई। एक और यूजर ने लिखा…अरे महाराज की तो सुन लो तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…ढोंगी है सभी लोग।