रूस में आया 8.0 तीव्रता का भूकंप, जापान के लिए सुनामी अलर्ट जारी

रूस के कामचटका इलाके में बुधवार सुबह तेज़ भूकंप महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता 8.0 मापी गई है। यह झटका स्थानीय समय के मुताबिक…

n67466113317538607004397e90535296f331e45b411bb8899aeb6b4f50c365690f48f58ee4a93ed8ac31c1

रूस के कामचटका इलाके में बुधवार सुबह तेज़ भूकंप महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता 8.0 मापी गई है। यह झटका स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर दर्ज हुआ। जापान की मौसम एजेंसी ने इस भूकंप के बाद चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि जापान के प्रशांत तटीय इलाकों में एक मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं।

एजेंसी ने फिलहाल नुकसान की कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन समुद्र में हलचल को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रशांत तट के कई क्षेत्रों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। राहत की बात यह है कि अब तक किसी तरह की तबाही या जानमाल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है।