माधुरी दीक्षित ने 31 साल बाद चोली के पीछे गाने पर लगाए ठुमके, खूब थिरकी अनंत राधिका की शादी में, देखिए वीडियो

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेट की शादी 12 जुलाई 2024 को बड़े धूम-धाम के साथ हो गई है। सोशल मीडिया पर हर तरफ अनंत अंबानी…

Madhuri Dixit danced to the song Choli Ke Peeche after 31 years, danced a lot at Anant Radhika's wedding, watch the video

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेट की शादी 12 जुलाई 2024 को बड़े धूम-धाम के साथ हो गई है। सोशल मीडिया पर हर तरफ अनंत अंबानी और राधिका की शादी के विजुअल्स छाए हुए हैं।

शादी में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सितारों ने शादी में शिरकत की धक धक गर्ल के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित भी इस शादी का हिस्सा थीं और इस खास मौके पर वे भी जमकर थिरकतीं नजर हुई आईं।

सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वे संजय दत्त के साथ आई उनकी 31 साल पुरानी फिल्म खलनायक के गाने चोली के पीछे क्या है पर डांस करती नजर आ रही हैं। ये गाना जब आया था उस दौरान खूब पॉपुलर रहा था। अब उन्होंने अनंत अंबानी की शादी में इस गाने को रिक्रिएट किया और उनके साथ-साथ सभी थिरकने लग गए। माधुरी इस दौरान ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं और बहुत खूबसूरत लग रही हैं उनके बगल में रैपर एमिनम भी हैं जो खुद को डांस करने से रोक नहीं पाए और जमकर थिरक रहे हैं। फैन्स भी माधुरी के इस डांस पर खूब कमेंट करते नजर आ रहे हैं।

https://www.instagram.com/reel/C9VWAFToKTV/?igsh=b3J0MHhnbXV6Mmp2