अल्मोड़ा, 22 दिसंबर 2025:
मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी 22 और 23 दिसंबर को अल्मोड़ा जनपद के दो दिवसीय भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री खेल, प्रशासनिक और जनसंवाद से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 22 दिसंबर को सुबह 9:15 बजे देहरादून स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से प्रस्थान करेंगे और 9:30 बजे हेलीकॉप्टर से अल्मोड़ा के लिए रवाना होंगे। 10:25 बजे वे आर्मी हेलीपैड, अल्मोड़ा पहुंचेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम, अल्मोड़ा पहुंचकर “सांसद खेल महोत्सव” का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम के पश्चात वे हेलीकॉप्टर से ताड़ीखेत पहुंचेंगे, जहां “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार – प्रशासन गांव की ओर” बहुउद्देशीय शिविर में प्रतिभाग करेंगे।
दोपहर के कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री ग्वाल देवता मंदिर, ताड़ीखेत में दर्शन करेंगे और शिशु विद्या मंदिर पहुंचकर स्कूली बच्चों से संवाद करेंगे। इसके पश्चात वे रानीखेत पहुंचेंगे, जहां विभिन्न संगठनों और पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट-वार्ता करेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।अगले दिन 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री प्रातः दि कुमाऊँ लॉज, रानीखेत में सैन्य अधिकारियों और जवानों के साथ संवाद करेंगे। इसके बाद वे हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे।
