रक्षाबंधन से ठीक पहले एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है। अब कमर्शियल सिलेंडर सस्ते हो गए हैं। ऑयल कंपनियों ने उनतीस किलो के बड़े सिलेंडर पर करीब तैंतीस रुपये तक कम कर दिए हैं। ये नई कीमतें एक अगस्त से लागू कर दी गई हैं। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई फेरबदल नहीं किया गया है।
दिल्ली में अब कमर्शियल सिलेंडर का दाम एक हजार छह सौ इकत्तीस रुपये पचास पैसे हो गया है। पहले ये एक हजार छह सौ पैंसठ रुपये में मिल रहा था। कोलकाता में ये अब एक हजार सात सौ चौंतीस रुपये पचास पैसे का हो गया है। मुंबई में नया रेट है एक हजार पांच सौ बयासी रुपये पचास पैसे। चेन्नई में ये अब एक हजार सात सौ नवासी रुपये में मिल रहा है।
इस कटौती से सबसे ज्यादा राहत होटल वालों को मिलने की उम्मीद है। कैटरिंग और रेस्टोरेंट वाले जिनका खर्च एलपीजी पर काफी ज्यादा होता है अब थोड़ी राहत महसूस करेंगे। लेकिन आम लोगों को अभी राहत नहीं मिली है क्योंकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत जस की तस बनी हुई है।
आखिरी बार आठ अप्रैल को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव हुआ था। उसके बाद से अब तक कोई कटौती नहीं की गई है। फिलहाल दिल्ली में ये सिलेंडर आठ सौ तिरेपन रुपये का मिल रहा है। मुंबई में आठ सौ बावन रुपये पचास पैसे का है। लखनऊ में ये आठ सौ नब्बे रुपये पचास पैसे में बिक रहा है। पटना में इसकी कीमत है नौ सौ बयालीस रुपये पचास पैसे। हैदराबाद में ये नौ सौ पांच रुपये में मिल रहा है। गाजियाबाद में इसका रेट है आठ सौ पचास रुपये पचास पैसे।
रक्षाबंधन जैसे मौके पर लोगों को उम्मीद थी कि एलपीजी सस्ती होगी लेकिन फिलहाल राहत सिर्फ बड़े सिलेंडर तक सीमित रखी गई है।
