देहरादून में सामने आया लव जिहाद, युवक ने आहद ठाकुर बनकर युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से लव जिहाद का एक मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने आहद ठाकुर बनकर हिंदू युवती को अपनी…

Pi7compressedn685309931176059367391743bf81bdd830533a57282ba3f2e15b16b88f48f877cc2b4e08f98b61bf9e08ab

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से लव जिहाद का एक मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने आहद ठाकुर बनकर हिंदू युवती को अपनी दोस्ती के जाल में फंसाया और फिर उसका एक आपत्तिजनक वीडियो बनाया और उसे ब्लैकमेल किया।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया है। हिंदू संगठनों ने इसे लेकर गुस्सा भी जाते हैं। युवती ने बताया कि आहद खान नाम के मुस्लिम युवक ने आहद ठाकुर बनकर उसके साथ दोस्ती की। उसने अपने पिता का नाम विशाल ठाकुर बताया।

इसके बाद आरोपी ने उसे मिलने के लिए रुद्रपुर में एक होटल में बुलाया आरोपी ने यहां उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका एक आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया। इसके बाद वह लगातार उसे ब्लैकमेल करने लगा।


इस बात की जानकारी जब हिंदूवादी संगठन को लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने आरोपी के पास से निकली आधार कार्ड भी बरामद किया है, जिसमें उसका नाम आहद ठाकुर लिखा है। पुलिस इस मामले में की जांच में जुट गई है कि उसने कैसे ये आधार कार्ड बनवाया।


पुलिस में आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और कोर्ट में से पेश किया जहां उसे जेल भेज दिया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए एसपी मणिकांत मिश्रा का कहना है कि हिंदू युवक बनकर उसने युवती से दोस्ती की और अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।


एसएसपी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में इस तरह के कृत्य को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, ऐसे लोगों के खिलाफ हमारी कार्रवाई आगे भी ऐसे ही जारी रहेंगी। वहीं रुद्रपुर के भाजपा विधायक शिव अरोड़ा ने इस लव जिहाद का मामला बताया और कहा कि आरोपी का असली नाम आहद खान है।


बीजेपी विधायक ने कहा कि आरोपी ने पीड़ित लड़की को दबाव बनाकर होटल में बुलाया था। इसके बाद मुस्लिम युवक ने उससे जबरदस्ती की। जो‌ लोग लव जिहाद के मामलों पर प्रश्नचिन्ह खड़े करते हैं उन्हें देखना चाहिए कि कैसे एक मुस्लिम युवक ने खुद को हिंदू धर्म का बताकर लव जिहाद कर रहा है।