लॉटरी लगी तो टूटा प्यार, गर्लफ्रेंड ने 30 करोड़ हड़पकर प्रेमी को छोड़ दिया अकेला

कनाडा में रहने वाले एक शख्स ने जब लॉटरी जीती तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था. किस्मत का दरवाजा खुला तो उसने सोचा कि…

IMG 20250601 175629

कनाडा में रहने वाले एक शख्स ने जब लॉटरी जीती तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था. किस्मत का दरवाजा खुला तो उसने सोचा कि अब जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी. लेकिन उसे क्या पता था कि जिस पर सबसे ज्यादा भरोसा किया वही उसकी दुनिया उजाड़ देगा. यह कहानी है लॉरेंस कैंपबेल की. जिसने साल 2024 में तीस करोड़ रुपये की लॉटरी जीती थी. मगर आज वो कोर्ट में इंसाफ की गुहार लगा रहा है.

दरअसल जब लॉटरी लगी तो लॉरेंस ने अपनी गर्लफ्रेंड पर यकीन करके लॉटरी क्लेम करने की जिम्मेदारी उसे दे दी. वजह बस इतनी थी कि गर्लफ्रेंड का बैंक खाता पूरी तरह दुरुस्त था और उसे इस प्रक्रिया की अच्छी जानकारी भी थी. लॉरेंस को लगा था कि ऐसा करना सुरक्षित रहेगा. मगर उसने जो फैसला लिया वो उसकी सबसे बड़ी भूल साबित हुआ.

पैसे हाथ में आते ही लड़की का बर्ताव बदलने लगा. पहले तो दूरी बनाई फिर धीरे धीरे लॉरेंस से पूरी तरह गायब हो गई. यहां तक कि उसने यह तक नहीं बताया कि वो अब कहां है. काफी खोजबीन के बाद लॉरेंस को पता चला कि वो अब किसी और शख्स के साथ नई जिंदगी बिता रही है. और उन पैसों पर अपना हक जमाकर चैन की जिंदगी जी रही है.

इस धोखे से टूटे लॉरेंस ने अब कोर्ट का सहारा लिया है. उसने अपनी गर्लफ्रेंड के खिलाफ केस दर्ज कराया है. धोखाधड़ी और पैसे हड़पने का आरोप लगाया है. साथ ही मांग की है कि लॉटरी की पूरी रकम उसे ही मिले. इसके अलावा लड़की को सख्त सजा भी दिलवाने की अपील की है. लॉरेंस ने अपनी याचिका में लॉटरी एजेंसी और मैनिटोबा लिकर एंड लॉटरी को भी कटघरे में खड़ा किया है. उनका कहना है कि इन एजेंसियों ने उसे किसी और के जरिए इनाम क्लेम करने के खतरे को लेकर चेतावनी नहीं दी. और उसे सही सलाह भी नहीं दी.

अब तीस करोड़ की रकम जिसने जिंदगी बदलनी थी वही रकम उसे अदालतों की चौखट पर खड़ा कर चुकी है. लॉरेंस को इंसाफ कब मिलेगा ये तो वक्त ही बताएगा. लेकिन इतना जरूर है कि ये घटना लोगों को रिश्तों पर आंख मूंदकर भरोसा करने से पहले सोचने पर मजबूर कर रही है.