Job in Almora- अल्मोड़ा में नौकरी तलाश रहे हैं तो यहां कर सकते हैं आवेदन

अल्मोड़ा 15 फरवरी 2022 – अल्मोड़ा में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अल्मोड़ा के कोसी कटारमल स्थित गोविंद बल्लभ पंत हिमालय…

अल्मोड़ा 15 फरवरी 2022 – अल्मोड़ा में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अल्मोड़ा के कोसी कटारमल स्थित गोविंद बल्लभ पंत हिमालय पर्यावरण संस्थान में आफिस असिस्टेंट के पद हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं।

संस्थान की वेबसाइट पर उपलब्ध विज्ञापन के अनुसार न्यूनतम स्नातक उत्तीर्ण तथा कम्प्यूटर पर कार्यानुभव आदि रखने वाले अभ्यर्थी 21 फरवरी 2022 को पद हेतु आयोजित होने वाले इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। इंटरव्यू में शामिल होते समय सभी आवश्यक दस्तावेज मूल रूप में साथ लाए जाने होंगे।

पद से संबंधित अधिक जानकारी के लिए संस्थान द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञापन- https://gbpihed.gov.in/PDF/Recruitment/Rec_Doc1644485321Walkin_advt_office_assistant_Feb_22.pdf देखा जा सकता है।