सोशल मीडिया पर इस समय एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इस वीडियो में यह दावा किया जा रहा है की बारात घर में पानी भरने के बाद भी लोग दावत खाने के लिए पहुंच गए।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिनभर कोई ना कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है। सुबह से लेकर शाम तक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। ऐसे में डांस ,लड़ाई, अजीब हरकत वाले वीडियो अलग-अलग प्लेटफार्म पर वायरल होते हैं लेकिन अभी बारिश का मौसम चल रहा है तो सोशल मीडिया पर अधिकतर वीडियो पानी से जुड़े हुए दिखाई दे रहे हैं।
कभी रेलवे ट्रैक पर भरे पानी में तैरती मछलियों का वीडियो वायरल होता है तो कभी पानी में डूबी पटरियों पर चलती ट्रेन का वीडियो वायरल होता है। अभी एक नया वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
इस समय जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक जगह काफी सजावट हुई है। मगर बारिश के बाद यहां पर घुटने तक पानी भर गया है। इसी पानी को क्रॉस करते हुए कुछ लोग नजर आ रहे हैं कुछ लोग सज धज कर आए हुए हैं और उसे जगह जा रहे हैं जहां सजावट किया गया है।
वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर @ChapraZila नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘भले ही बाढ़ क्यों ना आ जाए पर भोज नहीं छूटना चाहिए, ये जज्बा कायम रहे।’
लोगों ने कमेंट सेक्शन में क्या कहा?
आपको बता दे कि इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- दावत जिंदाबाद, लिफाफा मिले चाहे ना मिले। दूसरे यूजर ने लिखा- भोज बर्बाद हो जाता इससे अच्छा है सब खा लें। तीसरे यूजर ने लिखा- भोज पहले, बाकी सब बाद में। एक अन्य यूजर ने लिखा- अगर खाना नहीं खाया जाएगा तो बर्बाद हो जाएगा।
