लोक प्रबंध विकास संस्था ने कराई निबंध प्रतियोगिता: 35 विद्यालयों के 318 बच्चों ने लिया भाग

अल्मोड़ा:: लोक प्रबंध विकास संस्था द्वारा ताकुला, हवालबाग एवं भैसियाछाना विकासखंड के शिक्षण संस्थानों में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में 35…

Screenshot 2025 1208 203334

अल्मोड़ा:: लोक प्रबंध विकास संस्था द्वारा ताकुला, हवालबाग एवं भैसियाछाना विकासखंड के शिक्षण संस्थानों में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।


प्रतियोगिता में 35 विद्यालयों के 318 बच्चों द्वारा प्रतिभा किया गया । कक्षा चार से कक्षा 12 तक के बच्चों के बीच कनिष्ठ, मध्यम तथा वरिष्ठ तीन वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए विषय क्रमशः मेरा घर परिवार, पहाड़ में बंजर पड़ती खेती कारण व निवारण तथा पंचायत चुनाव व मेरे अनुभव दिए गए थे ।


संस्था के संचालक ईश्वर जोशी ने बताया की यह प्रतियोगिता 1996 से आयोजित की जा रही है l प्रतियोगिता की खासियत यह है कि
निबंध के विषय बच्चों को प्रतियोगिता स्थल पर ही दिए जाते हैं ।


प्रतियोगिता संयोजक अशोक भोज ने बताया कि प्रतियोगिता 8 केन्द्रों में एक साथ आयोजित की गई, विजयी बच्चों को शीघ्र ही एक समारोह का आयोजन कर पुरस्कृत किया जाएगा।


कार्यक्रम को सफल बनाने में दिनेश नगरकोटी, महेश पंत, डूंगर सिंह, बालम सिंह, दीप्ति भोजक, चंपा मेहता, पूरन राम, राम सिंह, तारा राम, सलोनी भोज, राजेंद्र सिंह, लता रोतेला, हंसी पंत, रीता लोहनी का सहयोग रहा ।

Leave a Reply