सोशल मीडिया के शक में लिव-इन पार्टनर की बेरहमी से हत्या, 11 साल पहले पति और दो बच्चों को छोड़कर आई थी

हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के भभूतावाला बाग में एक दर्दनाक घटना हुई है। जिला अस्पताल का ड्राइवर मुकेश पुजारी अपनी लिव-इन पार्टनर पिंकी पर…

IMG 20250913 180515

हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के भभूतावाला बाग में एक दर्दनाक घटना हुई है। जिला अस्पताल का ड्राइवर मुकेश पुजारी अपनी लिव-इन पार्टनर पिंकी पर लोहे की रॉड से हमला कर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। मुकेश और पिंकी पिछले लगभग 11 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। पिंकी स्थानीय स्तर पर ब्यूटी पार्लर चलाती थी और दोनों की आठ साल की एक बेटी भी है। मुकेश की पहली शादी पहले ही हो चुकी थी और उसके दो जवान बेटे अलग रहते थे।

पिंकी ने 11 साल पहले अपने पहले पति और दो बच्चों को छोड़कर मुकेश के साथ नया जीवन शुरू किया था। लेकिन समय के साथ मुकेश को पिंकी की किसी और के साथ बातचीत और सोशल मीडिया पर उसकी सक्रियता नागवार गुजरने लगी। यही शक और असहमति धीरे-धीरे बढ़ती गई और आखिरकार यह विवाद जानलेवा साबित हुआ।

मुकेश जिला अस्पताल में एंबुलेंस चलाता था और कई अफसरों के वाहन भी संभालता था। वह अपने परिवार के साथ रहता था, जबकि पिंकी भभूतावाला बाग में अपने मकान में रहती थी। मुकेश ने पिंकी के लिए पास में ही ब्यूटी पार्लर भी खुलवाया था। पिंकी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती थी और अक्सर रील बनाकर पोस्ट करती थी। मुकेश को यह पसंद नहीं आता था और यही वजह रही कि उसके मन में शक बढ़ता गया।

घटना वाली रात करीब एक बजे मुकेश ने पिंकी को फोन कर बाहर बुलाया और दोनों के बीच कहासुनी हुई। समय के साथ उनके रिश्तों में खटास बढ़ गई थी। पिंकी की सोशल मीडिया गतिविधि और दोस्तों से मेलजोल मुकेश को अखरता था। यही नाराजगी आखिरकार खूनी वारदात में बदल गई।